Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sunny Deol does not go to parties said earliear people used to think that I am snobbish

इस वजह से पार्टीज में नहीं जाते सनी देओल, कहा- लोगों को लगता था मैं बहुत...

सनी देओल उन सेलेब्स में हैं जो किसी पार्टीज में नहीं दिखते। वह बहुत कम ही इवेंट्स में नजर आते हैं। सनी ने कहा कि उन्हें पार्टियों में जाना पसंद नहीं है लेकिन पहले लोग कुछ और ही समझ बैठते थे।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 30 Dec 2023 10:59 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल ने 'गदर 2' से शानदार वापसी की है। फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक है। सनी बॉलीवुड पार्टियों और इवेंट्स में जाना पसंद नहीं करते। वह अन्य पब्लिक स्पेस में भी कम दिखते हैं। एक्टर का कहना है कि कई वजहों से वह पार्टियों से दूरी बनाए रखते हैं लेकिन पहले लोगों को लगता था कि उनमें घमंड है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तो लोगों ने उन्हें बुलाना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है वह नहीं आएंगे।

पार्टीज में नहीं जाने पर बोले सनी
सनी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा, 'मैं फैन्स और अपने लोगों से बात करता हूं और यह बहुत अच्छा लगता है। मैं जल्दी उठने वाले लोगों में से हूं। मैं वह आदमी नहीं हूं जो पार्टियों में जाता हूं। शुरू शुरू में मैं बहुत कम जगह जाता था। लोग सोचते थे कि मैं बहुत घमंडी हूं... ये... वो लेकिन फिर उन्हें समझ आ गया कि ये शरमाता है। आना नहीं चाहता है। वह शराब नहीं पीता है, उसे नहीं पता क्या करना है। अब नहीं आता तो नहीं आता। समय के साथ वो मुझे समझ गए हैं। अब मुझे कोई बुलावा भी नहीं आता क्योंकि पता है ये नहीं आना वाला।'

प्रमोशन नहीं पसंद
सनी ने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले आजकल जिस तरह से प्रमोशन होता है वह उन्हें पसंद नहीं है। वह कहते हैं, 'नहीं मुझे इसमें मजा नहीं आता। हमने वह समय देखा है और उसमें हम सहज थे। फिर अचानक सबकुछ इतनी तेजी से बदल गया। यह वाकई मुश्किल है।'

पास में हैं ये फिल्में
'गदर 2' में सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने लीड रोल किया है। यह 2001 में आई 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। फिल्म में सनी ने ट्रक ड्राइवर तारा सिंह का रोल किया जबकि अमीषा पटेल सकीना के रोल में हैं। 'गदर 2' में पहली फिल्म से आगे की कहानी है। सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है। वह 'बॉर्डर 2', 'लाहौर 1947', 'मां तुझे सलाम' और 'अपने 2' में दिखेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें