Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sunil pal give health update about raju srivastava says i heard raju srivastava can be removed from the ventilator today - Entertainment News India

राजू श्रीवास्तव को लेकर सुनील पाल ने दिया अपडेट, कहा- मैंने सुना आज उन्हें वेंटिलेटर से हटा सकते हैं

राजू श्रीवास्तव फेमस कॉमेडियन हैं। हालांकि कुछ दिनों से राजू दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। राजू की दिल्ली के एक होटल में तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 Aug 2022 03:49 PM
share Share
Follow Us on

राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए कई दिन हो गए हैं। 10 अगस्त को राजू की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया। तबसे लेकर अब तक राजू को होश नहीं आया है। परिवार से लेकर फैंस तक सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए हुआ कर रहे हैं। रोज राजू के हेल्थ अपडेट आते रहते हैं। कभी राजू के दोस्त तो कभी परिवार वाले, राजू की हालत के बारे में बताते रहते हैं। अब राजू के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने नया अपडेट दिया है। सुनील ने जो बताया है उसे सुनकर फैंस को राहत मिलेगी। इसके साथ ही सुनील ने राजू के फैंस को उनके लिए पॉजिटिव रहने को कहा है। 

क्या बोले सुनील

सुनील ने कहा कि राजू की हालत अब पहले से ठीक हो रही है और अगर ऐसे ही प्रोग्रेस होती रही जैसे कुछ दिनों से हो रही है तो हो सकता है कि आज राजू को वेटिंलेटर से निकाल दिया जाए।

सुनील बोले, 'अब तक जितना मुझे पता है, राजू का रिस्पॉन्स पॉजिटिव आ रहा है और उनकी हालत सुधर रही है। बाकी तो प्रार्थनाएं करते रहें। हमें पॉजिटिव सोचना होगा। उनका शरीर अब अलग-अलग तक से रिएक्ट कर रहा है और यही वजह है कि लोग अलग-अलग स्टेटमेंट्स दे रहे हैं। भगवान की पा से अब राजू की हालत ठीक है। आगे और अच्छे की उम्मीद करते हैं।'

सुनील ने आगे कहा, 'मैं अभी पक्का नहीं कह सकता क्योंकि मैंने अभी उनके परिवार से बात नहीं की है, लेकिन मैंने सुना है कि आज राजू को वेंटिलेटर से निकाल देंगे। फिलहाल कुछ कन्फर्म नहीं है। सब उनकी हेल्थ पर निर्भर है। मैं 2-3 दिनों में दिल्ली जाऊंगा, उनसे मिलने। वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं और उन्होंने हमेशा मुझे गाइड किया है। हम सब उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करेंगे।' 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें