suniel shetty tells how he feels when kl rahul get trolled says he feels anxious watched worldcup sitting on floor सुनील शेट्टी ने बताया ट्रोल होने के बाद उनसे क्या कहते हैं केएल राहुल, बोले- उसकी आंखों में देखकर..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़suniel shetty tells how he feels when kl rahul get trolled says he feels anxious watched worldcup sitting on floor

सुनील शेट्टी ने बताया ट्रोल होने के बाद उनसे क्या कहते हैं केएल राहुल, बोले- उसकी आंखों में देखकर...

सुनील शेट्टी को देखकर अच्छे-अच्छे विलन भले कांपते हों लेकिन पिता के तौर पर उनका दिल बेहद नर्म है। उन्होंने बताया कि दामाद केएल राहुल जब खेलते हैं तो वह घबराते रहते हैं। ट्रोलिंग पर बहुत हर्ट होते हैं

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 12 Dec 2023 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी ने बताया ट्रोल होने के बाद उनसे क्या कहते हैं केएल राहुल, बोले- उसकी आंखों में देखकर...

सुनील शेट्टी अपनी बेटी के लिए काफी इमोशनल हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। उन्हें अपने क्रिकेटर दामाद केएल राहुल पर भी बेहद गर्व है। केएल राहुल और अथिया की शादी को एक साल होने वाला है। अब एक रीसेंट इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने इस साल हुए वर्ल्ड कप और अपने दामाद की ट्रोलिंग पर बात की। उन्होंने बताया कि राहुल को जब ट्रोल किया जाता था तो वह सुनील शेट्टी से क्या बोलते थे। सुनील ने कहा कि उन्हें बेहद दुख होता है।

100 गुना ज्यादा हर्ट होते हैं सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी अथिया की शादी से पहले भी केएल राहुल को मैदान में चीयरअप करते देखे जा चुके हैं। उन्होंने एएनआई से अपने दामाद के ठीक प्रदर्शन न करने पर होने वाली ट्रोलिंग पर बात की थी। बताया था कि केएल राहुल के ट्रोल होने पर उन्हें काफी दुख होता था। इस पर उनके दामाद बोलते थे, डैड मेरा बैट बात करेगा। सुनील ने कहा, जब उनकी ट्रोलिंग होता है तो मुझे राहुल और अथिया से 100 गुना ज्यादा हर्ट होता है। 

फर्श पर बैठकर देखा वर्ल्डकप
सुनील शेट्टी ने यह भी बताया था कि जब भारत खेलता है तो वह काफी अंधविश्वासी हो जाते हैं। पूरे वर्ल्डकप उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में बैठकर मैच देखा था। इतना ही नहीं सारे मैच फर्श पर बैठकर देखे थे।

राहुल के खेलने पर होती है घबराहट
ईटाइम्स से बातचीत में सुनील शेट्टी ने यह बात मानी कि राहुल के खेलने पर उन्हें घबराहट होती है। वह बोलते हैं, मेरा बच्चा खेल रहा है, उसके साथ हमेशा मेरी शुभकामनाएं रहती हैं। उसकी आंखों में देखने के बाद मुझे समझ आने लगा कि हर क्रिकेटर पर क्या बीतती है और मैं सबकी तारीफ करने लगा। जब आपका बच्चा लो फेज में होता है तो आप हिल जाते हैं, वह अपने प्रोफेशन का मास्टर है लेकिन ये आप एक पिता की तरह देखते हैं।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।