'भगवान पर भी तो उंगली उठती है तो हम...', बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर ये क्या बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। वह 'उड़ जा नन्हे दिल', 'आवारा पागल दीवाना 2', 'वेलकम 3', 'शूटआउट एट बायकुला' फिल्मों में काम कर रहे हैं।

Suniel Shetty On Bollywood Boycott Trend: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी उन स्टार्स में हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया के अलावा एक बिजनेस मैन के तौर पर भी खुद को साबित किया। सुनील ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया पर भी सुनील शेट्टी हमेशा ही छाए रहते हैं। इसी बीच के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. सुनील ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इन सबके बीच सुनील शेट्टी का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक्टर ने साल 2022 में शुरू हुए बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर खुलकर बात की और बताया कि वो दौर कितना बुरा था जो अब नहीं है।
बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने हाल ही में एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि साल 2022 सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जैसी कई बड़ी फिल्मों को रिलीज से पहले ही बायकॉट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड शुरू किया था। इसकी वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। सुनील ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक बुरा दौर था, एक आंदोलन था जो आया और चला गया। उस दौरान इंडस्ट्री में कई सारी चीजें एक साथ हो रही थीं और '#बायकॉट बॉलीवुड' एक वायरल चलन था, एक बड़ा आंदोलन जो उस समय हमारी इंडस्ट्री में पहले से ही जो हो रहा था उसे और ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा था।'
योगी आदित्यनाथ संग मुलाकात को सुनील ने किया याद
सुनील ने इसी इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए कहा, 'जब मैंने योगी आदित्यनाथ जी से बात की थी, तो मैं ईमानदार था। पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह थी, 'भगवान पर भी तो उंगली उठती है, हम तो इंसान हैं।' उन्होंने इसे बहुत पॉजिटिवली लिया था।' इसके बाद सुनील ने कहा कि कहां गए वो लोग जो उस वक्त बवाल मचा रहे थे। क्या अब वो हैशटैग मौजूद है? सिर्फ 10 लोग इधर-उधर, सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड पोस्ट डालने का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। वो एक फेज था जो अब निकल गया।