अथिया के साथ डांस वाली फोटो शेयर कर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, लिखा- जबसे पैदा हुई...
Athiya Wedding Photo: सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया की शादी की एक तस्वीर पोस्ट करके इमोशनल मैसेज लिखा है। इसमें वह अथिया के साथ डांस कर रहे हैं और उनके पैदा होने के बाद का वक्त याद किया है।

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया क्रिकेटर केएल राहुल की दुलहनिया बन चुकी हैं। अब उनके पिता ने तस्वीर के साथ इमोशनल पोस्ट किया है। अथिया और सुनील इस फोटो में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर अथिया भी शेयर कर चुकी हैं। अब उनके पिता ने इसमें दिल की बात लिखी है। रिपोर्ट्स में यह भी आया था कि बेटी को दुलहन बना देख सुनील शेट्टी भावुक होकर रो पड़े थे।
सुनील शेट्टी को याद आया बचपन
सुनील शेट्टी की लाडली अथिया की अब शादी हो चुकी है। अब उन्होंने शादी की एक तस्वीर के साथ बेटी को याद किया है। सुनील शेट्टी ने लिखा है, जिस दिन से तुम पैदा हुई, मुझे उंगलियों पर नचा रही थी और अब तुमने मुझे अपनी धुन पर नचाया...मेरी बेबी तुमको बहुत प्यार करता हूं... सदा सुखी रहो। अथिया ने सुनील शेट्टी के पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाए हैं।
सुनील के फैन्स हुए इमोशनल
सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, मैं इस फोटो में एक पिता का प्यार महसूस कर सकता हूं। एक और ने लिखा है, ऐसा पिता सबको मिले। एक ने कमेंट किया है, अन्ना सर पिता के तौर पर आप प्रेरणा देते हो। इससे पहले सुनील शेट्टी अथिया की शादी की तस्वीरें पोस्ट कर चुके हैं। शादी के बाद वह मीडिया से मिलने आए और अपने बेटे के साथ मिठाई भी बांटी थी। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के फार्महाउस में हुई थी। वेडिंग सेरिमनीज करीबियों के बीच हुई थीं। इसमें अथिया के दोस्त इंडस्ट्री के कुछ करीबी शामिल हुए थे।