sukesh chandrashekhar send legal notice to mika singh over comment on jacqueline fernandez photo - Entertainment News India मीका सिंह को सुकेश ने भेजा लीगल नोटिस, जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करने पर माफी मांगने को कहा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sukesh chandrashekhar send legal notice to mika singh over comment on jacqueline fernandez photo - Entertainment News India

मीका सिंह को सुकेश ने भेजा लीगल नोटिस, जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करने पर माफी मांगने को कहा

मीका सिंह कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में रहते हैं। कई बार उनके स्टेटमेंट्स पर लोग भड़क जाते हैं। अब हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की एक फोटो पर मीका ने ऐसा कमेंट किया कि सुकेश चंद्रशेखर भड़क गए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 12:34 PM
share Share
Follow Us on
मीका सिंह को सुकेश ने भेजा लीगल नोटिस, जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करने पर माफी मांगने को कहा

जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ फोटो शेयर की थी जिस पर मीका सिंह ने कमेंट किया था कि आप बहुत सुंदर लग रही हो और यह सुकेश चंद्रशेखर से तो बहुत बेहतर है। अब इस पर सुकेश की तरफ से उनके वकील ने मीका सिंह को नोटिस भेजा है। सुकेश के वकील अनंत मलिक ने नोटिस दिया है जिसमें लिखा है, आपके स्टेटमेंट से हमारे क्लाइंट के करेक्टर पर चर्चा हो रही है जिससे उनकी चुनौतियां और बढ़ रही हैं और उन्हें मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है नोटिस में
उन्होंने लिखा, 'हमारे क्लाइंट एक प्रतिष्ठित आदमी हैं और उनकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, कयी बिजनेस हाउस और पॉलिटिकल सर्कल में इज्जत है। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी उनकी खास पहचान है। आप खुद इस इंडस्ट्री का हिस्सा है तो आप ये अच्छे से जानते होंगे कि अपना नाम बनाने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है यहां। आपके स्टेटमेंट से ना सिर्फ हमारे क्लाइंट की इमेज बल्कि उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा है।'

मीका को दी वॉर्निंग
नोटिस में आगे लिखा है, 'आपको ये बताया जाता है कि आपने हमारे क्लाइंट को जानबूझकर बदनाम किया है। वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए आपको बताया जाता है कि आप पर मानहानि का आरोप लगाया जाता है और इसलिए आप पर भारतीय दंड संहिता के अनुसान 1860 की धारा 499/500 के प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है।'

माफी मांगने को कहा
नोटिस में मीका को माफी मांगने को कहते हुए लिखा गया है, 'मानहानि एक आपराधिक अपराध है जिसमें दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा आपको यह भी सूचित किया जाता है कि आपका बयान हमारे क्लाइंट के व्यक्तित्व अधिकारों का भी उल्लंघन करता है। आपको निर्देशित दिया जाता है कि आप तुरंत हमारे क्लाइंट से माफी मांगे।' 

बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में रहे हैं। यह भी कहा गया था कि रिलेशनशिप के दौरान सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। हालांकि जैकलीन ने इस बारे में अब तक खुलकर बात नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।