Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sukesh Chandrashekhar Dancing on Chaleya Song From Jawan Dedicates It to Jacqueline Fernandez - Entertainment News India

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को डेडिकेट किया SRK का 'चलेया' सॉन्ग, बोला- खूब नाच रहा हूं

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में जैकलीन फर्नांडिस के पशु प्रेम को ध्यान में रखते हुए एक एनिमल हॉस्पिटल बनवाने की बात कही है और साथ ही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म के गाने का भी जिक्र किया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Sep 2023 05:42 AM
share Share
Follow Us on

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर एक बार तिहाड़ जेल से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेटर लिखा है। अपने लेटर में सुकेश ने दावा किया है कि वह बेंगलुरू में कुत्ते-बिल्लियों और घोड़ों के लिए एक वर्ल्ड क्लास सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल तैयार करवा रहा था। सुकेश ने पशु प्रेम से लेकर सिनेमा तक की बात अपने लेटर में लिखी है। उसने लिखा है कि वह शाहरुख खान के गाने 'चलेया' पर खूब थिरक रहा है और इसके लिए SRK और अनिरुद्ध का शुक्रिया अदा करना चाहता है।

जैकलीन को डेडिकेट किया SRK का गाना
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि वह 'चलेया' सॉन्ग पर खूब डांस कर रहा था। उसने यह खूबसूरत गाना बनाने के लिए शाहरुख खान और अनिरुद्ध के प्रति आभार जयाता। अपने लेटर में कॉनमैन सुकेश ने इस गाने को जैकलीन फर्नांडिस को डेडिकेट किया है। मालूम हो कि सुकेश पहले भी अपने लेटर में जैकलीन के प्रति प्यार जताकर सुर्खियों में बना रहा है।

जानवरों के अस्पताल के बारे में बोला सुकेश
अपने लेटर में सुकेश ने जानवरों के अस्पताल की बात की है। उसने लिखा, "यह अस्पताल जानवरों के प्रति तुम्हारे प्यार का अहसास कराता मेरी बेबी डॉल। यह पूरे एशिया में अपनी तरह का इकलौता अस्पताल होगा, ठीक जैसी तुमने कल्पना की थी। मेरी टीम ने सब कुछ असेंबल कर दिया है, और इसका निर्माण 11 सितंबर से शुरू कर दिया जाएगा, इस लक्ष्य के साथ कि 11 अगस्त 2024 को इसमें काम शुरू कर दिया जाए।"

किसे दिया है एनिमल हॉस्पिटल का कॉन्ट्रैक्ट
यह खास तारीख भी सुकेश ने बहुत सोच समझकर तय की है, उसने लिखा है कि इत्तेफाकन इसी दिन तुम्हारा बर्थडे भी होता है 'बेबी'। लेटर के मुताबिक सुकेश ने साउथ इंडिया और UAE में इस अस्पताल के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। काम में देरी ना हो, इसलिए हर चीज का पेमेंट एडवांस में किया गया है। सभी इक्विपमेंट जर्मनी से इंपोर्ट किए जाएंगे और इस अस्पताल की थीम व्हाइट एंड पिंक होगी। सुकेश ने लिखा है कि इस अस्पताल में सर्वश्रेष्ठ पशु चिकित्सक मौजूद होंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें