Sooraj Hi Chhaon Banke Hindi Song Salaar starring Prabhas Prithviraj Directed by Prashanth Neel Music Ravi Basrur Hombale Films Sooraj Hi Chhaon Banke: सालार का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' रिलीज, 11 घंटों में बटोरे इतने व्यूज, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sooraj Hi Chhaon Banke Hindi Song Salaar starring Prabhas Prithviraj Directed by Prashanth Neel Music Ravi Basrur Hombale Films

Sooraj Hi Chhaon Banke: सालार का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' रिलीज, 11 घंटों में बटोरे इतने व्यूज

Salaar Movie First Song Sooraj Hi Chhaon Banke: प्रभास स्टारर और प्रशांत नील निर्देशित फिल्म 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर' का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' रिलीज हो गया है। जानें इसनेकितने व्यूज बटोर हैं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 14 Dec 2023 06:53 AM
share Share
Follow Us on
Sooraj Hi Chhaon Banke: सालार का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' रिलीज, 11 घंटों में बटोरे इतने व्यूज

Salaar First song Sooraj Hi Chhaon Banke: फिल्म 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर'  के साथ ही पहली बार निर्देशित प्रशांत नील और एक्टर प्रभास की जोड़ी बनी है। फिल्म बीते लंबे वक्त से चर्चा में हैं और ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसके एक्शन सीन्स को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट है। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब सालार का पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' रिलीज हो गया है।

11 घंटे में कितने व्यूज
'सालार:पार्ट 1- सीजफायर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। होमबेल के यूट्यूब चैनल पर ही फिल्म के हिंदी ट्रेलर को अभी तक 70 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं अब इसका पहला गाना रिलीज हो गया है।  'सूरज ही छांव बनके' को मेनुका पोडेल ने आवाज दी है। वहीं इसके म्यूजिक डायरेक्टर रवि बसरूर हैं और गाने के बोल रिया मुखर्जी ने लिखे हैं। इस गाने के हिंदी वर्जन को यूट्यूब पर सिर्फ 11 घंटों में ही  1,442,157 व्यूज मिल चुके हैं। 
 

फिल्म को मिला है ए सर्टिफिकेट
बता दें कि ये सिर्फ लिरिकल वीडियो है, यानी फोटोज के साथ में लिरिक्स को जोड़कर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। हालांकि इसके बाद भी ये गाना दिल को छू रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 'सूरज ही छांव बनके' सुनकर, केजीएफ चैप्टर 2 के गाने 'फलक तू गरज तू' याद आता है। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैं। सालार में प्रभास के साथ ही साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। 

डंकी से है सालार की टक्कर
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर सालार का मुकाबला डंकी से होगा। डंकी, शाहरुख खान की 2023 की तीसरी फिल्म है और दर्शकों को उम्मीद है कि ये भी पठान और जवान की तरह ही बड़ा धमाका करेगी। वहीं सालार भी मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शुमार रही है। डंकी जहां 21 दिसंबर को रिलीज होगी तो वहीं 22 दिसंबर को सालार सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म बाजी मारेगी ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।