नेपोटिज्म पर सोनम कपूर ने राजकुमार राव से कही थीं ऐसी बातें, जमकर उड़ रही खिल्ली
सोनम कपूर और राजकुमार राव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोनम समझाती हैं कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा। इसी को लेकर यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं।
अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी का वो वीडियो तो आपको याद ही होगा जब वो इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में बता रहे थे। सिद्धांत चतुर्वेदी का वन लाइनर वायरल हो गया था जहां उन्होंने कहा था कि आउटसाइडर्स और स्टार किड्स में फर्क ये है कि ‘जहां हमारे सपने पूरे होते हैं वहां उनका स्ट्रगल शुरू होता है।‘ इसी की याद दिला देता है सोनम कपूर और राजकुमार राव का एक वायरल वीडियो। दोनों एक्टर्स नेपोटिज्म पर बात करते हैं और सोनम समझाती हैं कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा। उनकी इन बातों का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है।
सोनम ने क्या कहा कि इंटरनेट पर वायरल हो गया वीडियो
राजकुमार राव और सोनम कपूर फिल्म कम्पैनियन के एक शो में पहुंचे थे। इस शो में वो बातें कर रहे थे। इसका क्लिप ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। सोनम बताती हैं कि उन्हें पहली फिल्म मिलने में 5 साल लग गए थे। उन्हें अनिल कपूर की बेटी होने का कोई फायदा नहीं मिला। इस बीच वह बताती हैं कि उनके पिता अनिल कपूर ने संजय लीला भंसाली को असिस्ट करने की जगह दूसरे कई बड़े डायरेक्टर्स के पास जाने के लिए कहा था। तब राजकुमार राव कहते हैं कि उनके पास ये ऑप्शन था और कई अन्य डायरेक्टर्स तक उनकी पहुंच थी। जबकि बाकियों के साथ ऐसा नहीं होता।
नेपोटिज्म पर बात कर रहीं थीं सोनम
वीडियो में सबसे पहले राजकुमार राव, सोनम कपूर से पूछते हैं कि स्टार किड होने के नाते उन्हें कितना फायदा मिला? तब सोनम कहती हैं, क्या उन्हें लगता है कि मदद मिलती है तो राजकुमार कहते हैं हां मदद तो मिलती है। पहली फिल्म मिलने में आसानी होती है बाकी उसके बाद काम बोलता है। आगे सोनम कहती हैं कि उन्हें पहली फिल्म मिलने में 5 साल लग गए तो राजकुमार कहते हैं उन्हें मिली भी तो संजय लीला भंसाली की फिल्म। सोनम ने बताया कि उसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया। यह इतना आसान नहीं होता। आगे राजकुमार कहते हैं, हो सकता है ये उनके केस में नहीं है लेकिन उनके पास संजय लीला भंसाली के पास जाने का एक्सेस है। कोई और जाकर उनसे फिल्म नहीं मांग सकता। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसका फायदा तो मिलता है।
बताया कैसे मिली थी पहली फिल्म
सोनम कहती हैं, ‘मैं बताती हूं कि मुझे संजय लीला भंसाली की फिल्म कैसे मिली। मैं 17 साल की थी। मैंने कहा मैं किसी को असिस्ट करना चाहती हूं। तो डैड ने पूछा किसे। मैंने कहा संजय लीला भंसाली। तब उन्होंने कहा नहीं, मैंने कहा क्यों नहीं तो उन्होंने कहा, विधु फिल्म बना रहे हैं। आदि के पास जाओ। मैं इनको जानता हूं। मैं संजय को नहीं जानता। सुभाष घई उस वक्त किसना बना रहे थे। तो ये लोग फिल्में बना रहे हैं इनके पास जाओ। इन्हें मैं जानता हूं। उन्होंने तुम्हें बड़े होते हुए देखा है। तुम प्रोटेक्टेड रहोगी।‘
इस बीच राजकुमारर राव कहते हैं, ‘माफ करना मैं बात काट रहा हूं लेकिन मैं यही कह रहा था कि आपके पास ऑप्शन थे। आप सुभाष घई के पास जा सकती थी। जबकि आउटसाइडर्स के तौर पर समझ नहीं आता कि कहां जाऊं।‘
सोनम का बना मजाक
इसी वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कहा कि राजकुमार राव वाकई कमाल की एक्टिंग करते है जो इस तरह की बातें सुनकर भी हंसी रोके हुए हैं। सोनम वही बाते कर रही हैं जो राजकुमार कहना चाहते हैं। वह उनकी बात ही सही साबित कर रही हैं कि स्टारकिड्स के पास कई डायरेक्टर्स के पास जाने के ऑप्शन हैं। वहीं एक बाहरी को यह मौका नहीं मिलता है।