Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonam Kapoor Sold Mumbai Apartment for 32 Crore Rupees Know What is Special - Entertainment News India

<span class='webrupee'>₹</span>32 करोड़ में बिका सोनम कपूर का मुंबई वाला घर! जानिए खूबियां और देखिए अंदर की तस्वीरें

Sonam Kapoor House Photos: सोनम कपूर का यह घर बेहद खूबसूरत है और इसमें एक ऐसा स्विमिंग पूल है जिसका टेंप्रेचर आप कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें एक हेल्थ क्लब और मिनी थिएटर भी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Jan 2023 04:39 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मुंबई के BKC में मौजूद अपना आलीशान अपार्टमेंट 32 करोड़ 5 लाख रुपये में बेच दिया है। सोनम ने यह घर साल 2015 में सनटेक सिग्नेचर आयलैंड से खरीदा था। इस आलीशान घर की बालकनी से मुंबई का खूबसूरत नजारा मिलता है और इसमें कई ऐसी खासियतें हैं जो इसकी कीमत को हर साल कई गुना बढ़ा देती है। तो चलिए दिखाते हैं आपको इस घर का नजारा और बताते हैं इसकी खूबियां।

टेंप्रेचर कंट्रोल करने वाला स्विमिंग पूल
सोनम कपूर का यह घर बेहद खूबसूरत है और इसमें एक ऐसा स्विमिंग पूल है जिसका टेंप्रेचर आप कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें एक हेल्थ क्लब, स्टेट ऑफ द आर्ट जिम, मिनी थिएटर और विशालकाय गार्डन भी है। इसके अलावा सोनम कपूर के इस घर में बच्चों के खेलने के लिए बहुत सारी जगह है, जिसे बाकी कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

बालकनी से मिलता है समंदर का नजारा
रिपोर्ट के मुताबिक सोनम कपूर ने इस घर को ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था और अब जब वह उन्होंने इसे बेचने का फैसला किया है तो इसकी सभी बाकी सुविधाएं भी नए बायर को ट्रांसफर की जाएंगी। बता दें कि इस घर के साथ मालिक को 4 बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस मिलता है जिसे अपार्टमेंट के भीतर ही बनाया गया है। बिल्डिंग में एक मल्टीपर्पस हॉल है और इससे समंदर का खूबसूरत नजारा मिलता है।

कुछ ही साल में 2 करोड़ तक बढ़ गई कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनम कपूर ने इस घर को 31 करोड़ 48 लाख रुपये में खरीदा था। 7 साल में इस घर की कीमत कुछ 2 करोड़ रुपये बढ़ गई है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली बेस्ड एक कंपनी ने इस घर के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी भरी थी। बता दें कि शादी के बाद सोनम कपूर अब ज्यादातर वक्त विदेश में ही रहती हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें