Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonam Kapoor Share Lip Lock Photos On Husband Anand Ahuja Birthday Pics Viral On Social Media

Anand Ahuja Birthday: आनंद आहूजा के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सोनम कपूर, पति संग लिपलॉक तस्वीरें हुईं वायरल

सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस की फिल्म ब्लाइंड जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई है, जिसमें वह पुलिस ऑफिसर के रोल में थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस वीरे दी वेडिंग 2 में नजर आएंगी।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 July 2023 05:48 PM
share Share
Follow Us on


Sonam Kapoor On Anand Ahuja Birthday: बॉलीवुड की फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। सोनम ने भले ही अभी एक्टिंग से ब्रेक लिया हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन सोनम अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सोनम ने पति आनंद आहुजा को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है। सोनम ने आनंद संग लिप लॉप करती तस्वीरें शेयर की हैं।  

 पति संग लिप लॉप की तस्वीरें शेयर कर सोनम ने दी बधाई

सोनम कपूर और आनंद आहूजा इन दिनों लंदन में हैं। 29 जुलाई को सोनम ने लंदन में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आनंद संग कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम और आनंद एक दूसरे संग लिप लॉक करते दिख रहे हैं। पहली तस्वीर में जहां आनंद अपने बेटे वायु के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बाकी की तस्वीरों में उनका लिपलॉप पोज देखा जा सकता है।  
 

तस्वीरों के साथ लिखा प्यार भरा कैप्शन

सोनम ने इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्रिय आनंद, एक साल फिर से सूरज के चारों ओर, इस बार अपने खूबसूरत बेटे के साथ। हम आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, आप दयालु, संवेदनशील अद्भुत व्यक्ति हैं। हर किसी को एहसास होता है कि आप कितने खास हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि आप शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से खुद को ऐसा बनाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। ऊंची उड़ान भरें और सितारों तक पहुंचे आनंद अहुजा।' बता दें कि अनिल कपूर ने भी अपने दामाद आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दिया है।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें