Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sonam kapoor reveal how she argued with pandit ji for not giving honey to son vayu - Entertainment News India

सोनम कपूर की बेटे को लेकर हो गई थी पंडित जी से बहस, शहद खिलाने से कर दिया था मना और फिर...

सोनम कपूर के घर में बेटे वायु के जन्म के बाद पूजा रखी गई थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले ही शामिल थे। इस दौरान सोनम की पूजा करने आए पंडित जी से बहस हो गई थी और इसकी वजह क्या थी यह एक्ट्रेस ने अब बताया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 09:17 AM
share Share
Follow Us on

सोनम कपूर उन सेलेब्स में से एक हैं जो अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार सोनम के स्टेटमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और उन्हें ट्रोलिंग तक का सामना करना पड़ा है। अब कुछ दिनों पहले सोनम अपनी बहन रिया और जीजा करण की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग का जोर-शोर  से प्रमोशन कर रही थीं। इसी एक इवेंट से सोनम कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे अपने बेटे वायु के घर आने के बाद जो पूजा हुई थी उसमें पंडित जी के साथ उनकी बहस हो गई थी। सोनम के इस वीडियो पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

क्यों हुई बहस
दरअसल, सोनम कहती हैं कि मेरे बेटे वायु के पूजा के दौरान मेरी पंडित जी से बहस हो गई थी क्योंकि उन्होंने कहा कि बेटे को सबसे पहले शहद खिलाना। मैंने उन्हें तुरंत मना कर दिया और कहा कि मैं सेब की प्यूरी खिला दूंगी, लेकिन शहद तो बिल्कुल नहीं।

सोनम आगे कहती हैं कि मैंने बच्चों को लेकर किताब पढ़ी और उसमें लिखा था कि बच्चे को 1 साल से पहले शहद नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि इससे उनकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है।

यूजर्स के मिक्स रिएक्शन
सोनम के इस स्टेटमेंट पर अब उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है। कोई कमेंट कर रहा है कि अगर पंडित जी की बातों को मानना ही नहीं था तो उन्हें बुलाया ही क्यों। किसी ने कहा कि तो आपको कुछ ट्रेडिशन्स फॉलो करने चाहिए। हालांकि कई ने सोनम को सपोर्ट भी किया। कोई बोल रहा है कि डॉक्टर्स भी शहद देने से मना करते हैं। तो किसी ने कहा कि हमने भी अपने बच्चे को 6 महीने से पहले शहद नहीं दिया था।

प्रोफेशनल लाइफ
सोनम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इसी साल उनकी फिल्म ब्लाइंड रिलीज हुई जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई, लेकिन फिल्म की नहीं। फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया। सोनम की यह फिल्म 4 साल के ब्रेक के बाद रिलीज हुई। इससे पहले सोनम लास्ट फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई थीं जो फ्लॉप थी। फिलहाल सोनम ने कोई नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें