Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonam Kapoor husband Anand Ahuja allegedly sent legal notice to digital content creator raginyy who made roast video on actress

यूट्यूबर Raginyy को आनंद आहूजा ने भेजा लीगल नोटिस, सोनम कपूर के इस वीडियो से जुड़ा है मामला

यूट्यूबर Raginyy को सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने लीगल नोटिस भेजा है। इसकी वजह एक पांच महीने पुराना वीडियो है, जिसका कनेक्शन सोनम कपूर से है। क्या है पूरा मामला, जानें इस रिपोर्ट में...

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 12 Oct 2023 06:35 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर लंबे वक्त तक सिनेमाई पर्दे से दूर रहीं लेकिन अब धीरे-धीरे कमबैक कर रही हैं। सोनम कपूर ने साल 2022 में बेटे वायू को जन्मदिया और उसके बाद कुछ वक्त पहले जियो सिनेमा पर फिल्म ब्लाइंड में नजर आईं। इस बीच सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने कुछ ऐसा कर दिया है कि कपल चर्चा में आ गया है। आनंद ने एक डिजिटिल कंटेंट क्रिएटर को लीगल नोटिस भेजा है, जिसकी वजह सोनम कपूर का एक वीडियो है।

क्या है वीडियो...
दरअसल यूट्यूब पर रागिनी (raginyy) नाम के चैनल से एक वीडियो अपलोड किया गया था। ये वीडियो करीब 5 महीने पुराना है। इस वीडियो में यूट्यूबर सोनम कपूर के कुछ स्टेटमेंट्स को दिखा रही हैं और उन्हें डंब बता रही है। इसके साथ ही वीडियो में यूट्यूबर शुरुआत में ही कहती है कि हो सकता है कि हम सभी ने रियल लाइफ में इससे भी ज्यादा डंब बातें कही हैं, लेकिन हमारे आस पास कैमरा नहीं होता है, जो ये सब कुछ रिकॉर्ड कर ले। इसके बाद वीडियो शुरु होता है।
 

raginyy की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट्स  और सोशल रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में raginyy की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट्स हैं, जहां पर बताया गया है कि कैसे वीडियो को डिलीट करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही आनंद कपूर के लीगल नोटिस का भी स्क्रीनशॉट पोस्ट में दिख रहा है। इस रेडिट पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स कंटेंट क्रिएटर के फेवर में बात कर रह हैं। एक ने लिखा, 'वीडियो में वही है, जो सोनम कपूर ने कहा है। इसमें कंटेंट क्रिएटर को नोटिस क्यों?' एक दूसरे ने लिखा, 'यार 6 हजार व्यूज वाले इस वीडियो से सोनम-आनंद को दिक्कत है? सच में?' एक और ने लिखा, 'चलो अब पैसे लेकर डील सेटल कर लो।' बता दें कि शुरुआत में इस वीडियो पर करीब 6 हजार व्यूज थे, लेकिन जब से आनंद के नोटिस की बात सामने आई है, इस वीडियो को लेकर देख रहे हैं और अभी इस पर 20 हजार से अधिक व्यूज हो चुके हैं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें