Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonam Kapoor birthday when met Sanjay Leela Bhansali for the first time by lying

Sonam Kapoor B'day: झूठ बोलकर भंसाली से पहली बार मिली थीं सोनम कपूर, डायरेक्टर की सलाह ने बदल दी किस्मत

सोनम कपूर का आज (9 जून) जन्मदिन है। बॉलीवुड में सोनम की पहली फिल्म सावरिया थी। उससे पहले उन्होंने संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था। सोनम ने एक इंटरव्यू में मुलाकात का किस्सा शेयर किया था।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 9 June 2023 07:52 AM
share Share

सोनम कपूर 9 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के रूप में सोनम की पहली फिल्म 'सावरिया' थी। बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद उनकी एक और फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' रिलीज हुई। यह भी कोई कमाल नहीं कर पाई। सोनम के करियर में टर्निंग प्वॉइंट आया जब 2013 में 'रांझणा' आई। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कई अवॉर्ड शोज में नॉमिनेशन मिले। इसके बाद सोनम ने 'भाग मिल्खा भाग', 'संजू',  'प्रेम रतन धन पायो' और 'नीरजा' की। 'नीरजा' के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। 

मां ने पढ़ाई की दी सलाह
बॉलीवुड में सोनम कपूर को 16 साल हो चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक्ट्रेस नहीं बनना  चाहती थीं। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था। सोनम ने बताया था कि उन्हें लगता था कि वह एक्ट्रेस के लिए फिट नहीं हैं। एक्टिंग करने से पहले उन्होंने फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था। 'द जोया फैक्टर' के प्रमोशन के दौरान सोनम ने बताया था कि उन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर से कहा कि वह कॉलेज नहीं जाना चाहतीं। वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं। सुनीता ने इसके लिए उन्हें मना कर दिया और पढ़ाई करने के लिए कहा।

अनिल कपूर को भंसाली पर नहीं था भरोसा
तब सोनम ने अपने पिता अनिल कपूर को समझाने की कोशिश की। वह भूल गए थे कि '1942 ए लव  स्टोरी' के दौरान संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। वह उन्हें निजी तौर पर नहीं जानते थे तो उन्होंने मना किया। उन्हें उन पर भरोसा भी नहीं था। जब सोनम कपूर ने बताया कि रणबीर कपूर भी फिल्म में असिस्ट कर रहे हैं तो वह मान गए।

भंसाली को किया असिस्ट
सोनम जब भंसाली से पहली बार मिलीं तो उन्हें नहीं पता था कि वह अनिल कपूर की बेटी हैं क्योंकि उनके पैरेंट्स ने उन्हें लाइमलाइट से दूर रखा था। ईटीसी बॉलीवुड से बात करते हुए सोनम ने कहा था, "पहले दिन मैं उनसे मिलने उनके ऑफिस गई, मैं एक टेबल पर बैठी थी। वह अभी चर्च से वापस आए और  मुझे देखा। उसने कहा, 'तुम एक्टिंग के लिए आई हो? क्या तुम यहां ऑडिशन के लिए हो?' मैंने कहा, 'नहीं, सर, मैं असिस्टेंट बनकर आई हूं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन तुम्हें एक्टिंग करनी चाहिए, हां।' मैंने कहा ठीक है।" बाद में संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से ही सोनम ने एक्टिंग में कदम रखा।

सच्चाई का पता चलने पर हुए थे नाराज
बाद में जब संजय लीला भंसाली को पता चला कि सोनम कौन हैं तो वह बहुत अपसेट हो गए। सोनम ने बताया, "फिर उन्हें पता चला कि मेरे पिता कौन हैं और वह बहुत परेशान हो गए। उनका रिएक्शन ऐसा था कि, 'क्या तुम्हे परमिशन मिल गई...?' मैं 17 साल का थी और झूठ-वूट बोल के (बहुत झूठ बोलने के बाद) मैं वहां थी लेकिन मुझे यह अपने दम पर मिला।"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें