Sonali Phogat murder case PA Sudhir Sangwan shocking claim she ordered MDMA drugs सुधीर का चौंकाने वाला दावा- ‘सोनाली फोगाट के कहने पर लाई गई थी MDMA... हो गया था ओवरडोज’ , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sonali Phogat murder case PA Sudhir Sangwan shocking claim she ordered MDMA drugs

सुधीर का चौंकाने वाला दावा- ‘सोनाली फोगाट के कहने पर लाई गई थी MDMA... हो गया था ओवरडोज’

सोनाली फोगाट की हत्या में ड्रग्स की बात सामने आ ही रही थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट है कि सोनाली ने खुद ड्रग्स की मांग की थी। सुधीर ने घटना के दिन की जानकारी पुलिस को दी थी। उसका कबूलनामा सामने आया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 20 Sep 2022 10:17 PM
share Share
Follow Us on
सुधीर का चौंकाने वाला दावा- ‘सोनाली फोगाट के कहने पर लाई गई थी MDMA... हो गया था ओवरडोज’

टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस को अपना बयान दिया था, जब मामला सीबीआई को नहीं सौंपा गया था। सोनाली की हत्या में ड्रग्स की बात सामने आ ही रही थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट है कि सोनाली ने खुद ड्रग्स की मांग की थी। सुधीर ने घटना के दिन की जानकारी पुलिस को दी। अपने कबूलनामे में सुधीर ने जो बातें बताई हैं वो चौंकाने वाली हैं। सुधीर के मुताबिक सोनाली ने सुखविंदर सिंह को एमडीएमए ड्रग्स खरीदकर लाने के लिए कहा।

होटल में ली थी ड्रग्स की पहली डोज


अपने बयान में सुधीर ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे वो सोनाली के साथ गोवा के होटल पहुंचा था। करीब 4.30 बजे सोनाली ने सुखविंदर (दोस्त) को ड्रग्स खरीदने के लिए कहा। सुधीर ने कहा, ‘हम तीनों को ड्रग्स लेने की इच्छा थी।‘ ड्रग्स के लिए 12 हजार रुपये लगे थे जिसमें से 5 हजार उसने और 7 हजार सुखविंदर ने दिए थे। होटल पहुंचने के दिन ही सुखविंदर ड्रग्स लेकर आया और तीनों ने नाक से ड्रग्स की डोज ली। 

देर रात पहुंचे क्लब


रात में तीनों ने कर्लिज बीच क्लब जाने का फैसला किया और रात 11.30 बजे वहां जाने के लिए उन्होंने दो स्कूटर किए। उनके साथ दो और लड़कियां भी साथ थीं जिनमें से एक लड़की को सुखविंदर जानता था। सुखविंदर जिस लड़की को जानता था दूसरी लड़की उसकी दोस्त थी। इस तरह देर रात 5 लोग क्लब पहुंचे। सुधीर ने आगे बताया कि जो ड्रग्स बचा था उसका कुछ हिस्सा खाली बोतल में डाला और बाकी जेब रखकर कर्लिज वो लोग पहुंचे।

वाशरूम में बिगड़ी तबीयत


आगे अपने बयान में सुधीर ने बताया, कर्लिज पहुंचने पर डांस फ्लोर के पास टेबल पर पांचों लोग बैठे थे जहां उन्होंने ड्रग्स की दूसरी डोज ली। रात 2.30 बजे तक उन्होंने डांस किया। इसी दौरान सोनाली वाशरूम पहुंचीं जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और कपड़ों में ही टॉयलेट कर लिया। तब सुधीर ने ही सोनाली को साफ कराया और उसे लगा कि सोनाली को ड्रग्स की ओवरडोज हो गई है। इसके बाद सुधीर ने ड्रग्स की बोतल को वाशरूम के फ्लश टैंक में रखा और ढक्कन को बंद कर दया। याद दिला दें कि क्लब से सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां सोनाली को पकड़कर सुधीर चल रहा था।

कहां से मिला था ड्रग्स


सुधीर को ड्रग्स दत्ता प्रसाद नाम के एक वेटर ने पहुंचाई थी जो लियोनी रिजॉर्ट में काम करता था। दत्ता प्रसाद को ड्रग्स रमा मंद्रेकर के जरिए मिला था जो ड्रग्स बेचता है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।