Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Singer Udit Narayan has talked about how late music composer Shravan Rathod had called him from the Kumbh Mela

श्रवण कुमार राठौड की मौत से दुखी उदित नारायण ने कहा-मैंने उन्हें कुंभ में जाने से किया था मना

90 के दशक की चर्चित संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी के फेम श्रवण कुमार राठौड का गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में है। इसी बीच मशहूर सिंगर उदित...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 24 April 2021 01:33 PM
share Share

90 के दशक की चर्चित संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी के फेम श्रवण कुमार राठौड का गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में है। इसी बीच मशहूर सिंगर उदित नारायण ने श्रवण से हुई अपनी आखिरी बात के बारें बताया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आखिरी बार जब श्रवण से बात हुई तो वह हरिद्वार में कुंभ मेले में था और मुझे कुंभ का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उदित नारायण ने कहा कि जब मैं मुझे श्रवण के कुंभ जाने की बात पता चला तो मैं थोड़ा डर सा गया क्योंकि मेरे मन में यह सवाल उठा कि श्रवण हेल्थ की परेशानी से जूझते हुए भी कैसे कुंभ जा सकते हैं जबकि स्थिती इतनी भयानक है। 

अपने बातचीत के दौरान उदित ने कहा कि श्रवण भाई से मेरी बात हुई थी और उन्होने बताया था कि वो पवित्र स्नान के लिए कुंभ मेले आए हैं। उन्होंने मुझे भी कुंभ आने के कहा था। हालांकि उनके फोन काटने के बाद मुझे ऐसा लगा कि वो महामारी के दौरान वहां क्यों गए हैं। जबकि पहले से ही उनके कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। दूसरों की बात मानें बिना वो वहां चले गए और आज हम अकेले हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'


अपने निधन के पहले श्रवण अपनी वाइफ के संग कुंभ मेले में भाग लेने गए थे और लौटने पर कोविड-19 पाए। इन दोनों के अलावा उनके दोनों बेटों का भी टेस्ट कराया गया, जिसमें उनका बड़ा बेड़ा पॉजिटिव आया। श्रवण का परिवार अभी भी अस्पताल में है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें