Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़shravan rathod son says he can not say that his father contracted corona virus at kumbh

श्रवण राठौड़ के बेटे ने बताया, 'पिता कुंभ गए थे पर ये नहीं कह सकता कि वहीं कोरोना संक्रमण हुआ'

म्यूजिक कम्पोजर श्रवण राठौड़ का गुरुवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। कॉम्प्लिकेशंस के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें नहीं बचाया जा सका। श्रवण की उम्र 66 साल थी। खबरें थीं कि...

Kajal Sharma टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 April 2021 02:51 PM
share Share
Follow Us on

म्यूजिक कम्पोजर श्रवण राठौड़ का गुरुवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। कॉम्प्लिकेशंस के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें नहीं बचाया जा सका। श्रवण की उम्र 66 साल थी। खबरें थीं कि श्रवण राठौड़ कुम्भ में गए थे जहां उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ। हालांकि उनके बेटे का कहना है कि वह कुम्भ जरूर गए थे लेकिन वह यह नहीं कह सकते कि उनके पिता वहीं संक्रमित हुए।


बोले- पवित्र स्थान पर जाने का मौका मिला

श्रवण के बेटे संजीव राठौड़ ने पीटीआई को बताया, पिता को पिछले हफ्ते कोविड के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह कुम्भ में गए थे। लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि उनको वहीं संक्रमण हुआ था। मुझे नहीं पता, ये कैसे हुआ या वह किस जगह संक्रमित हुए। इसको देखने का दूसरा तरीका यह भी है कि मरने के बाद हमारी आत्मा को भगवान में शांति मिलती है और उनके जैसे इंसान को इस उम्र में पवित्र स्थान पर जाने का मौका मिला फिर भगवान को समर्पित हो गए।

हॉस्पिटल में हैं श्रवण की पत्नी-बच्चे

संजीव ने बताया कि उनके भाई दर्शन राठौड़ ने पिता का पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से लिया और अंतिम संस्कार किया। वहीं मां विमला और वह कोविड पॉजिटिव हैं। उन्होंने बताया, 'मैं और मेरी मां कोविड पॉजिटिव हैं और सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं। मुझे और मां को हल्के लक्षण हैं। हॉस्पिटल में मेरा दूसरा दिन है।' बता दें कि श्रवण को क्रिटिकल कंडीशन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें