श्रवण कुमार राठौड़ को अंतिम विदाई भी नहीं दे पाएगा उनका बड़ा बेटा और वाइफ
बॉलीवुड में इन दिनों मातम छाया हुआ है। कोरोना से सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल के निधन के बाद म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ के मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री हिल गया है। श्रवण राठौड़ का गुरुवार को कोरोना...
बॉलीवुड में इन दिनों मातम छाया हुआ है। कोरोना से सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल के निधन के बाद म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ के मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री हिल गया है। श्रवण राठौड़ का गुरुवार को कोरोना के कारण निधन हो गया। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियां उन्हें भावुक श्रद्धाजंलि देककर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच अब खबरें हैं कि श्रवण राठौड़ के अंतिम संस्कार में उनकी वाइफ और बड़ा बेटा शामिल नहीं होंगे।।
ई-टाइम्स से बात करते हुए श्रवण के अच्छे दोस्त दिग्गज गीतकार समीर अंजान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इससे ज्यादा बुरा क्या हो सकता है। अगर आपके सबसे करीबी और प्यारे लोग आपके आस-पास कहीं भी नहीं हो सकते हैं, न तो आपके आखिरी समय में और न ही जब आप इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। वह आगे कहते हैं कि श्रवण के परिवार पर आई इस संकट की घड़ी में मैं उनके साथ हूं और प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत संगीतकार की आत्मा शांति मिले।
कोरोना पॉजिटिव है श्रवण की फैमली
रिपोर्ट के अनुसार, श्रवण कुमार राठौड़ की पत्नी और बेटे संजीव राठौर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों अंधेरी ईस्ट के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। यही कारण है कि श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे।
समीर अंजान के अच्छे थे श्रवण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गीतकार समीर अंजान और श्रवण राठौड़ एक अच्छे दोस्त होने के साथ ही साथ प्रोफेशन लाइफ में काफी एक दूसरे से काफी क्लोज थे। समीर - श्रवण के संगीत के लिए ये बोल लिखते थे। समीर ने श्रवण के साथ 176 फिल्में की हैं।
श्रवण को हार्ट से संबंधित थी दिक्कतें
इस बातचीत के दौरान समीर अंजान ने कहा कि श्रवण को डायबिटीज थी और कोरोना की वजह से हुए इन्फेक्शन की वजह से उनके फेंफड़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इसके साथ श्रवण को हार्ट से संबंधित दिक्कतें भी शुरू हो गई थीं। श्रवण कुमार के निधन से समीर काफी शॉक्ड और दुखी हैं। अपने दोस्त के जाने पर दुखी समीर ने कहा, "भगवान जानता है कि स्टोर में क्या झूठ है, मैं आधे पर सिमट गया हूं। मैंने अपने अधिकांश सुबह और शाम श्रवण के साथ बिताई।"