Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shraddha joined protestors rallying to save 2700 trees which are in danger of being chopped down in Aarey Colony

2700 पेड़ों को बचाने के लिए मुबंई की सड़कों पर उतरीं श्रद्धा कपूर, बीएमसी के आदेश का कर रही हैं विरोध

 बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अभी अपनी सक्सेसफुल स्टारर फिल्म 'साहो' को लेकर चर्चा में बनीं हुईं हैं। आपको बता दें कि 30 अगस्त को रिलीज हुई इस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसी...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2019 01:50 PM
share Share
Follow Us on
2700 पेड़ों को बचाने के लिए मुबंई की सड़कों पर उतरीं श्रद्धा कपूर, बीएमसी के आदेश का कर रही हैं विरोध

 बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अभी अपनी सक्सेसफुल स्टारर फिल्म 'साहो' को लेकर चर्चा में बनीं हुईं हैं। आपको बता दें कि 30 अगस्त को रिलीज हुई इस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसी बीच श्रद्धा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में श्रद्धा कपूर एक कैंपेन का हिस्सा बनीं हुईं दिख रही है। श्रद्धा कपूर जिस कैंपेन में शामिल हुई हैं वह पर्यावरण (Environment) सुरक्षा सभी को जानरुक करता है। ऐसे में इस कैंपेन के लोग मुंबई में 2702 पेड़ों को काटे जाने का विरोध कर रहे हैं, जिसका हिस्सा श्रद्धा कपूर भी बनीं हुई हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह बारीश में भींगते हुए मुंबई में होने जा रही पेड़ों की कटाई का विरोध कर रही हैं। 

दरअसल मुंबई के गारेगांव इलाके में आरे कॉलोनी के पास बड़ा आरे जंगल है। इस इलाके में मेट्रो का शेड बनाने के लिए पूरे 2702 पेड़ों को काटने का प्रपोसल बीएमसी ने हाल ही में पास कर दिया है। इस प्रपोजल के पास होने के बाद से ही इसका जमकर विरोध हो रहा है। इसी के विरोध प्रदर्शन के लिए बनी ह्यूमन चेन का हिस्‍सा बनने खुद एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर भी पहुंचीं। 

आपको बता दें कि श्रद्धा इस कैंपेन के जरिए एक्ट्रेस लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। कैंपेन के दौरान की एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि अपनी तरफ से थोड़ा सा योगदान देने की कोशिश कर रही हूं। थोड़ी देर पहले इंस्टा पर लाइव गई थी, आप सब को ये दिखाने के लिए की इन सब के खिलाफ लोग कैसे एकजुट हुए हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें