Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shooting of Telugu films will not be done from August 1 Pushpa Saalar Project will be shocked

अगस्त से नहीं होगी तेलुगू फिल्मों की शूटिंग, 'पुष्पा 2', 'सालार', 'प्रोजेक्ट के' को झटका

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर ऑर्गनाइजेशन के आधिकारिक हैंडल से एक बयान साझा कर कहा कि कोरोना के बाद राजस्व की बदलती स्थिति के कारण निर्माताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Archana Pathak एएनआई, नई दिल्लीWed, 27 July 2022 04:34 PM
share Share
Follow Us on

तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्यों ने मंगलवार को सभी फिल्मों की शूटिंग को रोकने के लिए घोषणा की। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट, तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर ऑर्गनाइजेशन के आधिकारिक हैंडल से एक बयान साझा किया। बयान में कहा गया कि कोरोना महामारी के बाद राजस्व की बदलती स्थिति और बढ़ती लागत के कारण उन मुद्दों पर बात  करना जरूरी हो गया है, जिसका इस वक्त सभी निर्माता सामना कर रहे हैं। ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने आस-पास के वातावरण को बेहतर बनाएं और ये सुनिश्चित करने का प्रयास की फिल्म को रिलीज होने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध हो सके। 

कोरोना के कारण सिनेमाहाल मालिकों को हो रहा नुकसान

इन बातों को ध्यान में रखते हुए गिल्ड के सभी निर्माताओं ने 1 अगस्त 2022 से शूटिंग को रोकने का फैसला किया है। उनके अनुसार जब तक उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान नहीं मिल जाते, तब तक चर्चा होती रहेगी। कोविड -19 लॉकडाउन के कारण, सिनेमाहॉल मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इस वजह से कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया।
 
एक अगस्त तक सभी तेलुगू फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक

फैसला लिया गया है कि नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के 30 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होंगी। लेकिन निर्माता संगठन ने ऐसा करने से पहले बढ़ती राजस्व समस्या को हल करने का फैसला लिया है। जिसका सामना सिनेमा हॉल मालिक और वर्तमान समय में फिल्म निर्माता  कर रहे हैं। तब तक के लिए सभी तेलुगू फिल्मों पर रोक लगा दी है। फिलहाल समाधान न मिलने तक सभी प्रकार की शूटिंग को 1 अगस्त तक के लिए रोक दिया गया है। 

शूटिंग पर लगी रोक से बड़ी फिल्मों को होगा भारी नुकसान

तेलुगू फिल्म जगत ने पिछले कुछ वर्षों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।  'आरआरआर' 'पुष्पा' जैसी फिल्मों के कारण तेलुगू फिल्म जगत को इंटरनेट यूजर की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। निर्माताओं के शूटिंग रोकने के कारण 'सालार', 'प्रोजेक्ट के', 'पुष्पा: द रूल', 'हिट 2' जैसी बड़ी फिल्मों की शूटिंग में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें