Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shilpa Shetty reviewed Raj Kundra film UT 69 also commented on his acting

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 का किया रिव्यू, पति की एक्टिंग पर भी कमेंट

3 नवंबर को राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 रिलीज हो गई है। यह उनकी जिंदगी पर आधारित है। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने फिल्म को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया उन्हें फिल्म कैसी लगी।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 3 Nov 2023 04:00 PM
share Share
Follow Us on

राज कुंद्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म 'यूटी 69' आज यानी 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह उनकी जिंदगी पर आधारित है। 2021 में राज को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें करीब 2 महीने जेल में दिन बिताने पड़े। फिल्म में दिखाया गया कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें किस-किस चीज का सामना करना पड़ा। यह राज का एक्टिंग डेब्यू भी है। फिल्म की रिलीज के बाद शिल्पा शेट्टी ने पति को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह बहुत बहादुर हैं और उन पर गर्व करती हैं।

राज के लिए शिल्पा का पोस्ट
शिल्पा ने 'यूटी 69' से राज कुंद्रा का एक क्लिप शेयर किया और लिखा, 'मेरी प्यारे कुकी, मैं जानती हूं मैं बहुत सी बातें कहती हूं... लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं चाहती हूं कि तुम याद रखो। तुम स्पेशल और बहादुर हो और मुझे तुम पर बहुत गर्व है। बहुत से लोग कठिनाइयों से गुजरते हैं... कुछ चिड़चिड़े बन जाते हैं, कुछ कड़वे, और कुछ तो बदल भी जाते हैं। जिस बात की प्रशंसा होनी चाहिए वह यह कि कैसे तुमने सब कुछ इतने सहज तरीके से किया और जीवन की इस यात्रा को पॉजिटिविटी के साथ अपनाया।'  

बताया कैसी है फिल्म
'यूटी 69 इंसान की भावना को सेलिब्रेट करने वाली फिल्म है। यह दिखाता है कि कैसे कोई विपरीत परिस्थितियों को ताकत में बदल सकता है। तुम इसका जीता जागता उदाहरण हो। हम सभी की अपनी-अपनी जर्नी है और तुमने अपनी जर्नी विश्वास और धैर्य के साथ की है। आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण बात, यूटी 69 एक महत्वपूर्ण विषय को संबोधित करते हुए एंटरटेनन भी करती है। शाहनवाज (डायरेक्टर) को बधाई जिन्होंने इस कमाल की कहानी को डार्क ह्यूमर और इमोशंस के साथ दिखाया। हर किसी के लिए यह आसान नहीं है लेकिन आपने यह कर दिखाया।'

टीम को दी बधाई
शिल्पा ने आखिर में लिखा, 'पूरी टीम को बधाई (अधिकतर की डेब्यू फिल्म है)। राज यह तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा है और तुमने इसमें अपनी जिंदगी लगा दी। बहुत-बहुत शुभकामनाएं। एक एक्टर के रूप में तुम नैचुरल हो, अविश्वसनीय। यह तुम्हारी पहली फिल्म है। कृपया इस खूबसूरत फिल्म को आज सिनेमाघरों में देखे... यह दिल को छू लेने वाली है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें