Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shilpa Shetty: Raj Kundra: Took Flip The Switch Challenge: And Result Is Hilarious Watch TikTok: Video:

Video: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा संग लिए Flip The Switch Challenge, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड सितारे घर में कैद हैं, ऐसे में शिल्पा शेट्टी अपने परिवार संग समय बिताने के लिए कुछ अलग तरीका आजमा रही हैँ। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने टिक-टॉक पर पति राज कुंद्रा के साथ...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 29 March 2020 04:32 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी बॉलीवुड सितारे घर में कैद हैं, ऐसे में शिल्पा शेट्टी अपने परिवार संग समय बिताने के लिए कुछ अलग तरीका आजमा रही हैँ। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने टिक-टॉक पर पति राज कुंद्रा के साथ Flip The Switch Challenge लिया है। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है। शिल्पा वीडियो में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं, पति राज कुंद्रा डेनिम शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे हैं। 

जैसे ही चैलेंज स्विच होता है शिल्पा डेनिम जींस और राज ब्लैक ड्रेस में नजर आने लगते हैं। यह देखना काफी मजेदार होता है। फैन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वह इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 

@theshilpashetty

Time tho bahut hai, hai himmat to karo 😈##switchchallenge ##switch @therajkundra now I challenge @surajpalsingh964 & @yashitank ##fyp ##comedy ##laughs

पहली फिल्म में ऐसी दिखती थीं दिशा पाटनी, शेयर की Throwback फोटो में पहचान पाना होगा बेहद मुश्किल

Critics Choice Film Awards: रणवीर सिंह को ‘गली ब्वॉय’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर-हिंदी अवॉर्ड, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

पूरी दुनिया समेत शिल्पा शेट्टी भी लॉकडाउन में हैं। घर में कैद होने के कारण उनकी हाउस हेल्प भी नहीं आ रही है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें गार्डन की सफाई करते देखा जा सकता था। वह जमीन पर बैठकर झाड़ू लगा रही थीं। वीडियो में शिल्पा कहती नजर आ रही थीं कि यह उनका वर्कआउट है। मेड नहीं आ रही है। घर हो, गार्डन हो, सफाई करो। इससे अच्छा वर्कआउट नहीं हो सकता। और सेल्फ आइसोलेशन में काम भी मिल जाता है। और ये हो गया आज का कार्डियो (दरअसल, इस वीडियो में शिल्पा पेड़-पौधों को पानी दे रही होती हैं, जिसे वह अपना कार्डियो बताती हैं)।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें