Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shilpa Shetty Husband Raj kundra tweet We have separated is viral twitter user says can be about masks and UT 69 Promotion

Raj kundra Tweet: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का ट्वीट वायरल, कहा- 'हम अलग हो गए हैं..'

Raj kundra Viral Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जल्दी ही फिल्म यूटी 69 में नजर आने वाले राज ने ट्विटर पर लिखा है- 'हम अलग हो गए हैं'।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 20 Oct 2023 07:58 AM
share Share
Follow Us on

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जल्दी ही अब फिल्मों जलवा बिखेरते नजर आएंगे। राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिस में उनकी जिंदगी के एक पहलू पर रोशनी डाली गई है। इस बीच राज कुंद्रा के एक ट्वीट ने धमाका कर दिया है। राज कुंद्रा ने ट्वीट में लिखा है- 'हम अलग हो गए हैं।' राज कुंद्रा के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। 

क्या है राज कुंद्रा का ट्वीट
राज कुंद्रा ने रात करीब एक बजे ट्वीट किया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। राज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मुश्किल वक्त में हमें समय दें।'इस ट्वीट के साथ ही राज ने हाथ जोड़ने और दिल टूटने का इमोजी भी इस्तेमाल किया है। राज कुंद्रा ने अपने ट्वीट में कुछ भी साफ साफ नहीं लिखा है, जिससे अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 
 

क्या है सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
राज कुंद्रा के पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- 'अलग मतलब.. तलाक?' तो एक दूसरे ने लिखा, 'अपने मास्क के बारे में बात कर रहा होगा।' एक और ने लिखा- 'किसने ये बेकार आइडिया दिया है आपको?' वहीं एक कमेंट में शिल्पा शेट्टी का भी नाम लिया गया है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सिर्फ मूवी प्रमोशन के लिए है और इसका राज की पर्सनल लाइफ से कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि यहां पर वह उनके मास्क की बात कर रह हैं। हालांकि सच क्या है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।

राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69
बता दें कि राज कुंद्रा इन दिनों फिल्म यूटी 69 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिस में उन पर लगे एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी की झलक दिखाई गई है। 'यूटी 69', 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।  गौरतलब है कि अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में राज जेल गए थे। मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई 2021 को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि कुछ समय के बाद राज को जेल से रिहाई मिल गई थी और उसके बाद से ही वो मास्क पहने दिखते थे। ट्रेलर के दौरान राज ने मास्क उतारा और उसके बाद से वो बिना मास्क नजर आ रहे हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें