Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shilpa Shetty Daughter Samisha Shetty Made Beautiful Rangoli For Diwali Video Goes Viral On Social Media

दिवाली पर शिल्पा शेट्टी की तीन साल की बेटी ने बनाई रंगोली, कहा कुछ ऐसा सुनकर खुश हुईं मां

लुक की बात करें तो इस दौरान शिल्पा ने ऑलिव ग्रीन कलर का सूट पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, तीन साल की समीशा ने क्रीम और पिंक कलर का प्रिंटेड सूट पहना है।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 01:02 PM
share Share
Follow Us on

Diwali 2023: आज हर तरफ दिवाली की धूम मची हुई है। सभी जोरों-शोरों से रौशनी के इस त्योहार को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में बी-टाउन में भी दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। स्टार्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां करती दिख रही हैं। शिल्पा इस वीडियो में बेटी समीशा के रंगोली बनाती नजर रही हैं। इसी दौरान उनकी बेटी ने कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर शिल्पा खुश हो जाती हैं।

तीन साल की बेटी समीशा ने शिल्पा ने बनाई रंगोली
शिल्पा शेट्टी गणेश चतुर्थी हो या फिर 15 अगस्त या 26 जनवरी हर त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर उनके घर में रौनक देखने को मिल रही है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी समीशा के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा बेटी को रंगोली बनाना सिखा रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा अपनी तीन साल की बेटी समीशा का हाथ पकड़ कर उसे रंगोल बनाना बता रही हैं। इस दौरान समीशा काफी खुश दिख रही हैं।

 

बेटी की इस बात पर खुश हुईं शिल्पा
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि समीशा रंगोली बनाते हुए अचानक ही 'ओम सूर्याय नमः' बोलती है, जिसे सुनकर शिल्पा खुश हो जाती हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान शिल्पा ने ऑलिव ग्रीन कलर का सूट पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, तीन साल की समीशा ने क्रीम और पिंक कलर का प्रिंटेड सूट पहना है, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें