Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shefali Jariwala Dances To Asim Riaz song Mere Angne Mein In Her Debut Tik Tok Video

शेफाली जरीवाला ने आसिम रियाज के गाने से Tik Tok पर किया डेब्यू, वायरल हुआ वीडियो

अभिनेत्री व डांसर शेफाली जरीवाला ने टिकटॉक पर आसिम रियाज के गाने ‘मेरे अंगने में’ से डेब्यू किया है। गौरतलब है कि शेफाली और आसिम ‘बिगबॉस’ में सह-प्रतिभागी थे। इस गाने के...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 April 2020 06:26 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री व डांसर शेफाली जरीवाला ने टिकटॉक पर आसिम रियाज के गाने ‘मेरे अंगने में’ से डेब्यू किया है। गौरतलब है कि शेफाली और आसिम ‘बिगबॉस’ में सह-प्रतिभागी थे। इस गाने के वीडियो में आसिम और जैकलीन हैं। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तस्वीरें, वीडियो और हेल्थ टिप्स पोस्ट करने के बाद शेफाली ने अब टिकटॉक की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है।

यह डेब्यू वीडियो बहुत ही खास है। अभिनेत्री ने यह वीडियो विनय सप्रु और राधिक राव को समर्पित किया है, जिन्होंने ‘मेरे अंगने’ में गाने के वीडियो का निर्देशन किया है। उन्होंने शेफाली के डेब्यू ट्रैक ‘कांटा लगा’ को भी निर्देशित किया था। इसी गाने से वह स्टार बनीं थीं।

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

शेफाली ने कहा, “मेरे अंगने में बहुत ही शानदार ट्रैक है और वह अपने टिकटॉक वीडियो को विनय और राधिका को समर्पित करना चाहती हैं। इसके माध्यम से मैं उनके प्रति अपना आभार जताना चाहती हूं। आशा है कि उन्हें यह पसंद आएगा।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें