शाहरुख खान ने अपनी नकल करने वालों की उड़ाई खिल्ली, बोले- मैं अपने बच्चों से बोलता हूं...
Dunki Prpmotion: शाहरुख खान इस साल फॉर्म में हैं। उनकी 2 फिल्में ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। अब तीसरी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। डंकी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने फैन्स को एंटरटेन किया जिसकी क्लिप वायरल है

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के प्रमोशन के लिए रविवार को दुबई में थे। इवेंट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें शाहरुख खान ने अपनी मिमिक्री करने वालों को ट्रोल किया है। साथ ही अपने बच्चों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनके बच्चे उनकी फिल्म देखते वक्त किसी न किसी चीज पर नुस्ख निकालते हैं। शाहरुख ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्में देखकर अजीब लगता है। इस वीडियो पर कई सारे कमेंट्स हैं। लोग शाहरुख के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं।
बोले- घोड़ा हो गया है मेरा बेटा
राज कुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। शाहरुख अभी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। एक फैन पेज पर उनके दुबई प्रमोशंस की मजेदार क्लिप सामने आई है। शाहरुख इसमें बोलते हैं, 'एक मेरा बच्चा है 26 साल का। क्या बच्चा है, घोड़ा हो गया है अभी। एक बच्ची है 23 साल की और छोटा बालक 10 साल का है। मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि इतने साल बीत गए। मुझे और गौरी को दिल्ली से आए हुए 30-35 साल हो गए। जब मैं अपने बच्चों से बोलता कि आओ मेरी फिल्म देखो। तो पहले तो जब मैंने उनको फिल्म दिखाए, वे ठीक थे। बाद में बोलने लगे, पापा, आपके बाल कैसे लग रहे हैं? आप कैसे दिख रहे हो। तो मुझे थोड़ा अजीब लगने लगा।'
शाहरुख बोले- मेरी एक्टिंग करते हैं लोग
इसके बाद शाहरुख बोले, आजकल वो इंटरनेट पर भी मेरी एक्टिंग करते रहते हैं, हैलो, हाय (अपनी ही मिमिक्री करते हुए), मैंने कब ऐसा बोला यार। लोग बोलते हैं मैं शाहरुख खान की मिमिक्री करता हूं, आई लव यू कककक किरन। ऐसे थोड़े न था यार... इसके बाद शाहरुख डीप पिच में बोलते हैं, आई लव यू ककक किरन। इसलिए मुझे अपनी फिल्म देखकर ही मुझे अजीब लगने लगता है।
लोग बोले- जादुई आवाज
क्लिप पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, इस आदमी का सेंस ऑफ ह्यूमर गजब है। एक ने लिखा है, शाहरुख खान को अपनी पुरानी फिल्में देखनी चाहिए... उस वक्त उनकी आवाज पतली और अलग थी लेकिन खूबसूरत जादुई आवाज। अब आवाज बदल गई है, थोड़ी भारी हो गई है।