Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shahrukh Khan daughter Suhana Khan share her new photo on instagram Shanaya Kapoor Ananya Pandey Navya naveli comment on her post

शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने ब्लैक नॉटेड टॉप मे बरपाया कहर, खूबसूरत फोटो देख फिदा हुईं नव्या नवेली नंदा-अनन्‍या पांडे और शनाया कपूर

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की नई तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड सितारे क्रैजी हो गए हैं। अपनी स्‍टनिंग तस्‍वीर को सुहाना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 June 2021 08:27 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की नई तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद बॉलीवुड सितारे क्रैजी हो गए हैं। अपनी स्‍टनिंग तस्‍वीर को सुहाना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें वह ब्‍लैक नॉटेड टॉप में कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में सुहाना बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

सुहाना के पोस्ट करते ही इस फोटो पर एक्ट्रेस अनन्‍या पांडे, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और वाइफ महीप कपूर, अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या, बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने कॉमेंट कर उनपर खूब प्यार बरसाया है।  

 

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं सुहाना

सुहाना ने भले ही अभी तक फिल्म जगत में कदम नहीं रखा है बावजूद इसके लोगों के बीच उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। सुहाना की नई तस्वीर भी अब वायरल हो चुकी है। 

इन सितारों ने की सुहाना की फोटो की तारीफ

सुहाना की इस नई फोटो को देखने के बाद अनन्‍या पांडे उनकी खूबसूरती की तारीफें करते हुए लिखती हैं, 'तुम सबसे प्यारी हो।' बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने एक्‍साइटमेंट, फायर के साथ लिखा, 'वेट ह्वॉट।' फायर इमोजी शेयर करते हुए अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा लिखती हैं, 'ओ हेलो'। इन सब के अलावा सुहाना की फोटो को महीप कपूर, डिन पांडे, भावना पांडे और नताशा पूनावाला ने लाइक करते हुए हैप्पी और फायर इमोजी शेयर कॉमेंट किया है।


 

न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया अपना 21वां जन्मदिन

सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्म एक्टिंग का कोर्स पढ़ रही है, लेकिन वह आए दिन वहां से अपनी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं। हाल ही में सुहाना ने न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ अपना 21 वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें