Shah Rukh Khan number 1 star on the Top 50 Asian Celebrities in the World Followed by Alia Bhatt Priyanka Chopra Diljit Ranbir Kapoor Sunny Deol Deepika Padukone दुनिया के टॉप एशियन सेलिब्रिटी बने शाहरुख खान, 50 की लिस्ट में आलिा-रणबीर और दीपिका भी शामिल, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah Rukh Khan number 1 star on the Top 50 Asian Celebrities in the World Followed by Alia Bhatt Priyanka Chopra Diljit Ranbir Kapoor Sunny Deol Deepika Padukone

दुनिया के टॉप एशियन सेलिब्रिटी बने शाहरुख खान, 50 की लिस्ट में आलिा-रणबीर और दीपिका भी शामिल

यूके बेस्ड ईस्टर्न आई न्यूजपेपर की सालाना टॉप 50 एशियन सेलिब्रिटीज वर्ल्डवाइड की लिस्ट में शाहरुख खान पहले नंबर पर हैं। वहीं इस लिस्ट में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण आदि भी हैं।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 16 Dec 2023 01:06 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया के टॉप एशियन सेलिब्रिटी बने शाहरुख खान, 50 की लिस्ट में आलिा-रणबीर और दीपिका भी शामिल

Shah Rukh Khan Topped Top 50 Asian Celebrities in the World list: साल 2023 में शाहरुख खान ने धमाकेदार कमबैक किया और ये साल उनके साथ ही सिनेमा के लिए भी काफी अच्छा रहा। शाहरुख खान की फिल्में पठान और जवान ने ताबड़तोड़ कमाई की और अब उनकी फिल्म डंकी रिलीज के बेहद नजदीक है। डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने फिल्म से एक बड़ा धमाका किया है। दुनियाभर के टॉप 50 एशियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शाहरुख खान पहले नंबर पर हैं। वहीं इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और रणबीर कपूर आदि भी शामिल हैं।

क्या है टॉप लिस्ट
दरअसल यूके बेस्ड ईस्टर्न आई न्यूजपेपर की सालाना लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में दुनिया के टॉप 50 एशियन स्टार्स को जगह दी गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं। जबकि दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट और तीसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा। लिस्ट में चौथे नंबर पर दिलजीत दोसांझ और छठवें नंबर पर रणबीर कपूर हैं। देखें टॉप 10 की पूरी लिस्ट...

1. शाहरुख खान
2. आलिया भट्ट
3. प्रियंका चोपड़ा
4. दिलजीत दोसांझ
5. चार्ली एक्ससीएक्स
6. रणबीर कपूर
7. श्रेया घोषाल
8. थलापति विजय
9. वहाज अली
10. इमान वेल्लानी

बाकी लिस्ट में कौन कौन है...?
बता दें कि इस लिस्ट में 11वें नंबर पर रिज अहमद, 12वें नंबर पर तेजस्वी प्रकाश, 13वें नंबर पर अरिजीत सिंह, 16वें नंबर पर सनी देओल, 19वें नंबर पर दीपिका पादुकोण, 22वें नंबर पर अनिल कपूर, 24वें नंबर पर अर्जुन आफताब, 27वें नंबर पर देव पटेल, 28वें नंबर पर वीर दास, 29वें नंबर पर सिमोन एशले, 34वें नंबर पर जाकिर खान, 35वें नंबर पर अमिताभ बच्चन, 36वें नंबर पर अरमान मलिक, 40वें नंबर पर एपी ढिल्लों और  44वें नंबर पर सुंबुल तौकीर हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।