Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah Rukh Khan Jawan worldwide box office Day 3 Vs Prabhas Adipurush Collection - Entertainment News India

Jawan Vs Adipurush: शाहरुख की जवान ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड दी आदिपुरुष को मात, जानें कलेक्शन

Jawan Vs Adipurush: शाहरुख खान की जवान ने कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं। ऐसे में अब वर्ल्डवाइड तीसरे दिन जवान ने प्रभास की आदिपुरुष को मात दे दी है। जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन..

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 10 Sep 2023 12:15 PM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म जवान न सिर्फ फैन्स के दिलों पर बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी राज कर रही है। फिल्म तेजी से सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी कमाई कर रही है। रिलीज के दूसरे ही दिन जवान ने आदिपुरुष को मात दे दी थी, हालांकि ये अंतर काफी छोटा था। लेकिन तीसरे दिन जवान, आदिपुरुष पर काफी ज्यादा भारी पड़ गई है। जानें कलेक्शन...

'आदिपुरुष' को दी मात
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने ट्वीट में बताया है कि दो दिन में आदिपुरुष की वर्ल्डवाइड कमाई 240 करोड़ रुपये थी, वहीं जवान का कलेक्शन 240.47 करोड़ रुपये रहा। भले ही दूसरे दिन जवान सिर्फ 47 लाख आगे थी, लेकिन तीसरे दिन ये अंतर 10 करोड़ का हो गया है। रिपोर्ट् के मुताबिक आदिपुरुष का तीन दिनों का कलेक्शन 340 करोड़ था, जबकि जवान की तीन दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई करीब 350 करोड़ रुपये है।

जवान की घरेलू कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की जवान ने पहले दिन सभी भाषाओं में मिलाकर कुल 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई 65.50 करोड़ रुपये रही। यही नहीं वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। जवान का पहले दिन ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 129.6 करोड़ रुपये रहा। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दिखी और सभी भाषाओं का मिलाकर कुल कलेक्शन 53.23 करोड़ रहा। हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर तगड़ा उछाल आया है। अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन की कमाई 74.5 करोड़ रुपये (सभी भाषा) रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 202.73 करोड़ रुपये हो गया है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें