Shaakuntalam Day 4 and Bholaa Day 19 Box Office Collection Ajay Devgn vs Samantha Ruth Prabhu - Entertainment News India Box Office Collection: मंडे टेस्ट में कौन हुआ पास? जानिए 'भोला' और 'शाकुंतलम' का कलेक्शन, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shaakuntalam Day 4 and Bholaa Day 19 Box Office Collection Ajay Devgn vs Samantha Ruth Prabhu - Entertainment News India

Box Office Collection: मंडे टेस्ट में कौन हुआ पास? जानिए 'भोला' और 'शाकुंतलम' का कलेक्शन

Bholaa and Shakuntalam Monday Collection: अजय देवगन और सामंथा रूथ प्रभु की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर चल रही है। दोनों ही सितारों की फिल्में बहुत कमाल तो नहीं कर रही हैं, लेकिन किसी तरह आगे बढ़ रही हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 06:56 AM
share Share
Follow Us on
Box Office Collection: मंडे टेस्ट में कौन हुआ पास? जानिए 'भोला' और 'शाकुंतलम' का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर जब तक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज नहीं हो रही है, तब तक अजय देवगन और सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म को प्रॉफिट बनाने का पूरा मौका है। हालांकि दोनों ही फिल्में बहुत डीसेंट बिजनेस करते हुए आगे बढ़ रही हैं, लेकिन अभी भी दोनों में से कोई फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब नहीं हुई है। सोमवार को सामंथा की फिल्म 'शाकुंतलम' ने जहां अपना चौथा दिन पूरा किया वहीं अजय देवगन की 'भोला' अपना 19वां दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरा करने में कामयाब रही। जानिए दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'भोला' Day 19 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की फिल्म भोला 19वें दिन के बाद अभी तक कुल 85 करोड़ 84 लाख रुपये कमा पाने में कामयाब रही है। फिल्म का सोमवार (Day 19) का बिजनेस 1 करोड़ 15 लाख रुपये (अनुमानित) बताया जा रहा है। पहले हफ्ते में 60 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 19 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली इस फिल्म की हालत तीसरे हफ्ते में पतली नजर आ रही है।

'शाकुंतलम' Day 4 बॉक्स ऑफिस
बात करें सामंथा रूथ प्रभु स्टारर फिल्म शाकुंतलम के बारे में तो यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर घिसट-घिसट कर आगे बढ़ती नजर आ रही है। महाकवि कालिदास द्वारा रचित एक महान गाथा को पर्दे पर बहुत खूबसूरती से उतारने के बावजूद मेकर्स कुछ तो मिस कर गए हैं जिसके चलते फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म का चौथे दिन (Day 4) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज 60 लाख रुपये रहा। फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 6 करोड़ 25 लाख रुपये हो गया है।

'भोला' और 'शाकुंतलम' का बजट
ऑनलाइन उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सामंथा रूथ प्रभु, अल्लू अर्जुन और देव मोहन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'शाकुंतलम' का बजट 65 करोड़ रुपये हैं। वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक देखें तो ऐसा लग नहीं रहा कि यह फिल्म अपनी लागत भी निकाल पाएगी। वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' का बजट 100 करोड़ रुपये है, फिल्म इस आंकड़े के काफी करीब पहुंच गई है लेकिन अभी भी एक लंबा गैप बजट और कमाई के बीच बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।