Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़section 377 bollywood reaction on supreme court decision

धारा 377: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड हस्तियों ने यूं दिया रिएक्शन

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने गुरूवार को एकमत से 158 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के उस हिस्से को निरस्त कर दिया जिसके तहत परस्पर सहमति से अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध था।...

एजेंसी नई दिल्लीThu, 6 Sep 2018 03:13 PM
share Share

सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने गुरूवार को एकमत से 158 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के उस हिस्से को निरस्त कर दिया जिसके तहत परस्पर सहमति से अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध था। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिरस के जीवन से प्रेरित होकर 'अलीगढ़ फिल्म बनाने वाले निर्देशक हंसल मेहता ने इस फैसले को 'नई शुरुआत बताया। उन्हें समलैंगिक होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा था।

 

इतना ही नहीं, एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा, 'विवेक की एक बार फिर जीत हुई। हम विश्वास कर सकते हैं कि हमारे पास इस पीढ़ी के लिए निर्णय लेने वाले कुछ समझदार लोग और सांसद हैं।' एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कहा कि एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के लिए उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं। उन्होंने कहा, 'एक दिन कोई लेबल नहीं होगा और हम सभी आदर्श समाज में रहेंगे। 

'अलीगढ़ के पटकथा लेखक अपूर्व असरानी ने कहा कि इस समुदाय को आजादी पाने के लिए 71 साल लगे लेकिन उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकी। वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि लोकप्रिय नैतिकता संवैधानिक अधिकारों को नहीं कुचल सकती। उन्होंने कहा, 'शुक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत के नागरिक सुन रहे हैं। बहुमतवादी विचार और लोकप्रिय नैतिकता संवैधानिक अधिकार तय नहीं कर सकते। हमें पूर्वाग्रहों को खत्म करना, सभी तरह के लोगों को गले लगाना और समान अधिकार सुनिश्चित करने होंगे।

एक्ट्रेस निमरत कौर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, 'अलविदा धारा 377। जन्मदिन मुबारक 2018। समान प्रेम। समान जिंदगियां। आज गौरवान्वित भारतीय हूं। फरहान अख्तर ने कहा कि यह फैसला समय की मांग है। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी धारा 377 को खत्म करने का जश्न मनाया। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने लिखा, ''आज बहुत खुश हूं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें