Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sath nibhana sathiya starrer devoleena bhattarchjee undergoes backbone surgery

SO SAD: 'गोपी बहू' हॉस्पिटल में एडमिट, हुई बैकबोन सर्जरी

कुछ दिनों पहले ही ये खबर आ रही थी कि 'साथ निभाना साथिया' 7 साल बाद ऑफ एयर होने वाला है। पहले ही इस खबर से सीरियल और गोपी बहू के फैन्स दुखी थे कि अब उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 27 June 2017 08:34 PM
share Share
Follow Us on

कुछ दिनों पहले ही ये खबर आ रही थी कि 'साथ निभाना साथिया' 7 साल बाद ऑफ एयर होने वाला है। पहले ही इस खबर से सीरियल और गोपी बहू के फैन्स दुखी थे कि अब उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक गोपी यानी देवोलीना भट्टाचार्या की आज बैकबोन की सर्जरी हुई है।

देवोलीना फिलहाल नानावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। कल उन्हें अचानक बहुत तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। एक वेबसाइट के मुताबिक इस बारे में जब 'साथ निभाना साथिया' की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी मिटिंग में बिजी हूं। आप मेरे असिस्टेंट से बात करें।'

वैसे शो की बात करें तो इसमें अब तक 3 लीप आ चुके हैं और शो को टीआरपी भी सही नहीं मिल रही। जिस वजह से शो के प्रोड्यूसर्स ने शो को बंद करने का मन बना लिया है। खबरों के मुताबिक इस शो की जगह 'तू सूरज में सांझ पियाजी' आएगा। बता दें कि ये शो अब तक दोपहर में आता था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें