Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sapna choudhary dance like actress rekha classic number in ankhon ki masti me

लाल रंग का घाघरा-चोली पहन सपना चौधरी ने रेखा के गाने पर किया डांस, ‘आंखों की मस्ती’ देख फैंस हुए दीवाने

हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस देखने के लिए उनके फैंस दूर-दूर से पहुंचते हैं। सपना जब भी स्टेज पर आती हैं धमाल मचा देती हैं। हरियाणा में उनके जैसा कोई दूसरा डांसर...

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 25 June 2021 07:46 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस देखने के लिए उनके फैंस दूर-दूर से पहुंचते हैं। सपना जब भी स्टेज पर आती हैं धमाल मचा देती हैं। हरियाणा में उनके जैसा कोई दूसरा डांसर नहीं है। ‘बिग बॉस’ ने उनकी लोकप्रियता और बढ़ा दी और अब वह देशभर में जानी-पहचानी जाती हैं।

रेखा के गाने पर डांस
सपना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह फोटोशूट से लेकर डांस के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अब सपना ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा के गाने ‘इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं’ पर अपनी अदाएं दिखाईं।

'आंखों की मस्ती' देखें
सपना मिरर के सामने खड़ी हैं जहां वह अपना मेकअप करती हैं। इस दौरान उन्होंने लाल रंग की स्ट्रेप चोली के साथ मैचिंग लहंगा पहना हुआ है। उन्होंने सिल्वर नेकलेस, इयररिंग्स और चूडियां कैरी की हुई हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा- ‘तुम जैसे दीवाने हजारों हैं’। 

फैंस का रिएक्शन
सपना का यह ग्लैमरस अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘अमेजिंग लुक’। एक यूजर ने कहा- ‘आप जैसा कोई नहीं’। वहीं हजारों की संख्या में यूजर्स ने फायर और हार्ट का इमोटिकॉन पोस्ट किया है।

ऐश्वर्या के गाने पर डांस
इससे पहले सपना चौधरी, ऐश्वर्या राय के गाने ‘हमको हमी से चुरा लो’ पर डांस करती दिखी थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये हंसी वादियां, ये खुशनुमा समा, ये ठंडी हवा, ये झुका आसमां'। वीडियो में वह कभी अपना दुपट्टा हवा में लहराते हुए तो कभी बालों को संवारते हुए नजर आईं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें