Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sapna Chaudhary Shares reel video on Haryanvi Song milky trending on social media

सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने Milky पर दिखाई कातिलाना अदाएं, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

हरियाणवी गानों पर जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस देकर अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों वो अपने पति वीर साहू के साथ वैकेशन मनाने गोवा पहुंची...

हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 4 March 2021 12:13 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणवी गानों पर जबरदस्त स्टेज परफॉर्मेंस देकर अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते दिनों वो अपने पति वीर साहू के साथ वैकेशन मनाने गोवा पहुंची थीं। वहां से सपना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव बनी हुई हैं। उन्होंने फैंस के साथ हाल ही में एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरियाणवी गाने 'मिल्की' पर एक शानदार परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक रील वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सो व्हाइट और ब्लू सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं इस सूट में उन्होंने लेटेस्ट हरियाणवी गाने 'मिल्की' पर परफॉर्म किया है। सपना मस्तीभरे अंदाज में कैमरे के सामने जमकर अदाएं दिखा रही हैं। वहीं हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं फैंस को खूब पसंद आ रही हैं, यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यहां देखें सपना चौधरी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो-

 

सपना के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतक्रियाएं दे रहे हैं। वो कमेंट्स के जरिए जाहिर कर रहे हैं कि उन्हें ये वीडियो कितना पसंद आया है। बता दें कि ये गाना असल में सपना चौधरी का ही है जो बीती 24 फरवरी को रिलीज हुआ है. मिल्की गाने को जाने-माने हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है। सपना के हर गाने की तरह ये गाना भी हिट हो गया है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें