'कोई आइटम सॉन्ग नहीं घर पर बैठो', 'ऊ अंटवा' के वक्त करीबियों ने सामंथा को दी थी ये सलाह
Samantha Ruth Prabhu: पैन इंडिया स्टार सामंथा ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। अभिनेत्री ने बताया कि तलाक के वक्त जब उन्हें 'ऊ अंटावा' का ऑफर मिला था तब उन्हें घर पर बैठने की सलाह दी जा रही थी।

सामंथा रुथ प्रभु ने पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा' के आइटम सॉन्ग का ऑफर क्यों ठुकरा दिया था? अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें 'ऊं अंटावा' का ऑफर तब मिला था जब उन्होंने तलाक की घोषणा की थी। सामंथा ने कहा, 'मेरे करीबी लोग नहीं चाहते थे कि मैं तलाक के वक्त कोई आइटम सॉन्ग करूं। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे घर पर रहने की भी सलाह दी थी।' पढ़िए अभिनेत्री ने और क्या कहा।
मेरी शादी नहीं चली तो इसमें मेरी क्या गलती - सामंथा
सामंथा ने मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि तलाक की वजह से मैं छिपकर क्यों बैठूं? मैंने कोई अपराध नहीं किया था? मैंने कुछ गलत भी नहीं किया था फिर मैं क्यों घर पर बैठूं? आपको पता है, ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद मेरे सबसे करीबी दोस्त, जो हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे, उन्होंने तब मेरा साथ छोड़ दिया था। मैं परेशान हो गई थी। मैंने अपनी शादी को 100 फीसदी दिया। अब मेरी शादी नहीं चल पाई तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मैं अपने आप को दोष नहीं दे सकती थी और न ही गिल्ट महसूस कर सकती थी।'
सिर्फ इस वजह से एक्सेप्ट किया 'ऊ अंटावा' का ऑफर
सामंथा ने आगे बताया, “मुझे 'ऊ अंटावा' के बोल काफी पसंद आए थे। मैंने इससे पहले किसी भी आइटम सॉन्ग में परफॉर्म नहीं किया था। मुझे अलग-अलग किरदार निभाना पसंद है और मैं इसे एक आइटम सॉन्ग की तरह नहीं देख रही थी बल्कि एक कैरेक्टर की तरह देख रही थी। अल्लू अर्जुन ने भी मेरी काफी मदद की। वह भी नहीं चाहते थे कि इस गाने को प्रॉपर स्टीरियोटाइप आइटम सॉन्ग की तरह देखा जाए।"
शादी के चार साल बाद नागा चैतन्य से हुई थीं अलग
बता दें, साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। याद दिला दें, शादी से पहले सामंथा और नागा ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।