Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़salman khan working on post production of film radhe from his farmhouse know here why

कोरोना वायरस के डर के बीच 'राधे' का काम जारी, सलमान खान ने घर से शुरू किया फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन

कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार ने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है। फिल्मी जगत पर भी इस खतरनाक वायरस का खासा असर पड़ा है। कोरोना के कारण काफी समय...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 March 2020 02:24 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार ने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है। फिल्मी जगत पर भी इस खतरनाक वायरस का खासा असर पड़ा है। कोरोना के कारण काफी समय पहले कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई काम जारी है। 

कोरोना वायरस की वजह से सलमान की फिल्म राधे की भी शूटिंग टाल दी गई थी, मगर इस बीच सलमान ने घर पह ही रहकर फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सलमान यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिल्म राधे के पोस्ट प्रोडक्शन पर असर ना पड़े, इसीलिए उन्होंने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस से मूवी के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है। 

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

वरुण धवन आधी रात को उठकर घर पर करने लगे वर्कआउट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का शूट तो पूरा हो चुका है, लेकिन दिशा पाटनी और सलमान खान पर फिल्माए जाने वाले गाने का शूट बाकी है क्योंकि कोरोना के कारण शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई थी। ऐसे में सलमान ने पोस्ट प्रोडक्शन पर काम करने का सोचा है ताकि फिल्म को तय डेट यानी ईद पर ही रिलीज किया सके। 

सलमान खान ने अपने साथ छोटी सी प्रोडक्शन टीम रखी है। कोरोना वायरस को लेकर काम के दौरान वे पूरे एहतियात बरत रहे हैं। मूवी के डायरेक्टर प्रभुदेवा चेन्नई में हैं, लेकिन वे सलमान खान के साथ पूरी तरह से संपर्क में हैं। सलमान और प्रभुदेवा मिलकर एडिटिंग को देख रहे हैं। फिल्म में सलमान और दिशा के अलावा दिशा पाटनी, गौतम गुलाटी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे अहम रोल में हैं। फिल्म में सलमान का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें