Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan to Take Long Break Like Shah Rukh Khan to Work on Script Selection After KKBKKJ - Entertainment News India

अब शाहरुख की तरह ही लंबा ब्रेक लेंगे सलमान खान? फैंस के लिए सूनी रह सकती है अगली ईद

Salman Khan Next Movie: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कमाई तो कर ले गई लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। खबर है कि सलमान अब लंबा ब्रेक लेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 May 2023 12:05 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक न्यूज शो में कहा कि कुछ पुराने प्रोड्यूसर्स उनके आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। क्योंकि वो जानते हैं कि जब उनका खराब वक्त आएगा तो उनके वही दोस्त उनके काम आएंगे। 'किसी का भाई किसी की जान' समेत सलमान खान की पिछली कई फिल्मों को खराब स्क्रिप्ट के लिए खूब कोसा गया है। फिल्में सलमान के फैंस की वजह से हिट तो हो जाती हैं, लेकिन उनकी स्क्रिप्ट को खास सराहा नहीं जा रहा। शायद इस बात से सलमान खान भी वाकिफ हैं और इसी बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म के बाद सलमान अब एक लंबा ब्रेक लेंगे।

सलमान खान की पिछली सभी फिल्में रद्दी?
सलमान खान की पिछली फिल्मों की बात करें तो इनमें राधे, रेस-3, दबंग-3, ट्यूबलाइट और भारत जैसी फिल्में शामिल हैं जिन्होंने बिजनेस तो कमा लिया लेकिन तारीफें नहीं कमा पाईं। लगातार कई फिल्में पिटीं तो शाहरुख खान ने ब्रेक लिया था ताकि वह अपनी आर्ट एंड क्राफ्ट और स्क्रिप्ट के सलेक्शन पर काम कर सकें, इसी तरह अब खबर है कि सलमान खान एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं और संभव है कि फैंस के लिए अगली ईद सूनी जाए। यानि मुमकिन है कि सलमान की ईद 2024 पर कोई फिल्म रिलीज ना हो।

टाइगर-3 के नतीजे देखना चाहते हैं सलमान
टाइगर-3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। देखना होगा कि मेकर्स इसे कब रिलीज करने का फैसला करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ सलमान खान अब कोई भी नई स्क्रिप्ट साइन करने से परहेज कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी अगली फिल्म साइन करने से पहले नवंबर तक का इंतजार करना चाहते हैं ताकि टाइगर-3 रिलीज हो जाए और वह फैंस का रिस्पॉन्स देख सकें।

ये हो सकती हैं सलमान खान की अगली फिल्में
मालूम हो कि सलमान खान 'टाइगर-3' के बाद फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को एक दूसरे के ही खिलाफ होते हुए दिखाए जाने का प्लान है। इसके अलावा खबर है कि करण जौहर के साथ सलमान खान फिर एक बार हाथ मिलाते नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी तक दोनों ही फिल्मों को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान मेकर्स के द्वारा नहीं किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि समलान कब तक अपनी अगली फिल्म पर मुहर लगाते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें