Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़salman khan stopped signing films after kisi ka bhai kisi ki jaan flop at box office

KKBKKJ के फ्लॉप होते ही सलमान खान ने लिया ब्रेक, नहीं साइन कर रहे हैं नई फिल्में?

Salman Khan: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही। यही कारण है कि सलमान खान ने कथित तौर पर फिल्मों से ब्रेक लेना का निर्णय लिया है।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 May 2023 11:08 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है। ईद के मौके पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही। यूं तो फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन, फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में खबर अब आ रही है कि सलमान खान ने नई फिल्मों को साइन करने से मना कर दिया है।

ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' के फ्लॉप होने के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्मों के कॉन्सेप्ट पर विचार करना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अभी नई फिल्मों का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को छह फिल्में ऑफर हुई थीं लेकिन, वे नई फिल्मों को साइन करने से परहेज कर रहे हैं। वे इस वक्त अपने पूरा ध्यान अपनी अगली रिलीज 'टाइगर 3' पर देना चाहते हैं। बता दें, मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। वहीं शाहरुख खान का कैमियो करते दिखाई देंगे। 

अभी सलमान खान के पास हैं ये प्रोजेक्ट्स
'टाइगर 3' के बाद सलमान खान, शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेस पठान' में नजर आएंगे। बता दें, 'पठान' और 'टाइगर 3' में शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे का साथ देते दिखाई दिए। वहीं 'टाइगर वर्सेस पठान' में वे दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस फिल्म के अलावा, हाल ही में सलमान खान, करण जौहर के साथ भी फिल्म करने वाले हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अभी तक सलमान खान ने करण जौहर के साथ फिल्म साइन नहीं की है। वे 'टाइगर 3' के बाद इस प्रोजेक्ट पर विचार करेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें