वर्ल्ड कप फाइनल मैच से टाइगर-3 का क्लैश! सलमान खान बोले- कल इंडिया जीत जाएगी और फिर...
सलमान की फिल्म को सेकेंड वीकेंड पर किसी फिल्म से नहीं बल्कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच से टक्कर लेनी है। वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर के बारे में जानिए सलमान ने क्या कहा?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। दबंग खान ने फिल्म की सक्सेस मीट में अपने फैंस से मुलाकात की और उन्हें जमकर एंटरटेन किया। सलमान खान ने इसी इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की इस वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस और फाइनल मैच के बारे में भी लगे हाथ अपना ओपिनियन दे दिया। सलमान खान ने कहा कि इंशाअल्लाह कल इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाएगी और उसके बाद आप सभी वापस से थिएटर्स में।
वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोले सलमान?
दरअसल कुछ लोगों ने सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 के कलेक्शन के बारे में सवाल उठाए थे। इवेंट में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, "इंडिया धड़ाधड़ मारे ही जा रहा था। हर गेम इंडिया जीती है और उस दौरान हम आए। तो जो हमारे कलेक्शन्स हैं वो बहुत अच्छे हैं।"
कब रिलीज हुई थी सलमान की फिल्म?
मालूम हो कि सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी। सलमान खान ने कलेक्शन्स के बारे में कहा, "इंडिया अब जीत जाएगी और उसके बाद आप सब वापस थिएटर्स में।"
फाइनल के बाद और बढ़ेगी कमाई?
बता दें कि सलमान खान के अलावा ट्रेड विशेषज्ञों को भी यही लगता है कि वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि इसके बाद कमाई का ग्राफ फिर एक बार ऊपर जाता दिखाई पड़ सकता है।
टाइगर-3 का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
सलमान खान स्टारर टाइगर-3 का ओपनिंग डे कलेक्शन 44 करोड़ 50 लाख रुपये रहा था। फिल्म ने दूसरे दिन 59 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया और तीसरे दिन की इसकी कमाई 44 करोड़ 75 लाख रुपये रही। पहले ही वीकेंड में फिल्म 148 करोड़ 5 लाख रुपये कमा चुकी थी।