Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan: NGO Being Human: transfer money in 7000 Daily workers during Coronavirus: Crisis

सलमान खान ने 7000 मजदूरों के खाते में ट्रांसफर किए पैसे, पूरा किया वादा

कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। तमाम प्रयासों के कारण इसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। देश में लागू लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों और रोज कमाकर खाने वालों के...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 April 2020 08:17 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। तमाम प्रयासों के कारण इसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। देश में लागू लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों और रोज कमाकर खाने वालों के पास संकट पैदा हो गया है। ऐसी स्थिति में कई बॉलीवुड सेलेब्स सामने आए और उन्होंने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देकर इन लोगों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया। 

कल यानी सोमवार के दिन सलमान खान ने करीब सात हजार मजदूरों के अकाउंट में 3000 रुपये के हिसाब से हर मजदूर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। उन्होंने 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था। और अब वह इसे पूरा करते नजर आ रहे हैं। 

सलमान खान के एनजीओ Being Human ने लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का काम शुरू कर दिया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि उनके अकाउंट में Being Human की ओर से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। 

मनोज लिखते हैं कि सलमान खान सर, मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम का हिस्सा रहा। फिर भी आप हजारों लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, खासकर वह जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। मैं आपको बता नहीं सकता कि हम सभी आपके कितने आभारी हैं। 

आपको बताते चलें कि सलमान खान ने 7 अप्रैल को 16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इतना ही नहीं, सलमान ने अगले महीने मई में भी 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। तो इस तरह से सलमान 2 महीने में मजदूरों की कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये तक की मदद करेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें