Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Movies remake of South Indian Movies Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Wanted Bodyguard Tere Naam Judwa Biwi Number 1

Salman Khan: 'किसी का भाई..' से 'तेरे नाम' तक, साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक है सलमान खान की ये फिल्में

फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan), साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान ने किसी साउथ फिल्म का रीमेक किया है, एक नजर उनकी रीमेक फिल्मों पर।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 26 April 2023 01:50 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में सलमान खान के साथ ही पूजा हेगड़े, वेकेंटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जगपति बाबू, विजेन्द्र सिंह और जस्सी गिल आदि भी प्रमुख किरदारों में हैं। किसी का भाई किसी की जान, तमिल फिल्म वीरम का रीमेक है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब सलमान ने किसी साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक में काम किया है। एक नजर सलमान की साउथ रीमेक वाली बॉलीवुड फिल्मों पर।

वांटेड:  2009 में सलमान खान की फिल्म वांटेड रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ आयशा टाकिया, महक चहल, महेश मांजरेकर और प्रकाश राज भी प्रमुख रोल्स में थे। फिल्म में सलमान खान एक्शन अंदाज में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था। बता दें कि फिल्म वांटेड, 2006 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म Pokiri की रीमेक थी।

बॉडीगार्ड: करीना कपूर और सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड, साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने भी खूब हिट हुए थे। बता दें कि ये फिल्म भी साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक थी। ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई इस ही नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक थी।

तेरे नाम: साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम रिलीज हुई थी, जिसने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी थी। इस फिल्म के बाद सलमान खान का हेयरस्टाइल काफी फेमस हुआ था। फिल्म का निर्देशन दिवंगत अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक ने किया था। तेरे नाम, तमिल फिल्म सेथू की रीमेक थी। 

जुड़वा: फिल्म जुड़वा में सलमान खान डबल रोल में नजर आए थे। 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा, 1994 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म हैलो ब्रदर का रीमेक थी। यादि दिला दें कि बाद में वरुण धवन भी जुड़वा फिल्म बना चुके हैं, जिस में उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं।

बीवी नंबर 1: सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म बीवी नंबर 1 को फैन्स आज भी कई बार देखना पसंद करते हैं। फिल्म का म्यूजिक और कॉमेडी हिट है। बता दें कि बीवी नंबर 1, साल 1995 में रिलीज हुई तमिल फिल्म साथी लीलावती की रीमेक थी।

सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों में टाइगर 3 शुमार है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को आगे ले जाने का काम करेगी, जिस में पठान बनकर शाहरुख खान का भी स्पेशल कैमियो होगा। टाइगर 3 के अलावा सलमान खान के खाते में किक 2, नो एंट्री 2 और टाइगर वर्सेज पठान शामिल हैं। हालांकि इन में से किसी भी फिल्म का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें