Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़salman khan movie kisi ka bhai kisi ki jaan day 7 box office early estimate advance booking

KBKJ Box Office: फीकी पड़ी हिट होने की उम्मीद, जानें 7वें दिन बिके कितने टिकट

KKBKKJ Box Office: किसी का भाई किसी की जान से जितनी उम्मीद थी फिल्म उतनी नहीं चल पाई। ईद रिलीज होने के बावजूद यह पठान से काफी पीछे है। 7वें दिन लगातार कमाई घटती दिख रही है। जानें अडवांस बुकिंग

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 27 April 2023 04:07 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ने लगी है। ऐसा लग नहीं रहा कि फिल्म एक हफ्ते में 100 करोड़ का टारगेट पूरा कर पाएगी। रिलीज के 7वें दिन अडवांस बुकिंग के आंकड़े आ चुके हैं। टोटल कलेक्शन में लगातार कमी आ रही है। हालांकि फिल्म मेट्रो को छोड़ छोटे शहरों में देखी जा रही है जहां वॉक-इन ऑडियंस का ट्रेंड रहता है। फिल्म का एक 6 दिनों का कलेक्शन 82 करोड़ के आसपास पहुंचा था तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय बिजनस 100 करोड़ तक पहुंचने में वक्त लेगा।

7वें दिन रह सकता है फीका
सलमान खान के फैन्स पठान देखने के बाद फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बड़े धमाके की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि मूवी को उतने दर्शक नहीं मिल पा रहे। फिल्म का कलेक्शन ईद के बाद से लगातार गिरता जा रहा है। 6वें दिन 5 करोड़ के करीब कमाई होने के बाद 7वें दिन कलेक्शन और घटने के आसार हैं। मूवी की अडवांस बुकिंग रिपोर्ट की बात करें तो sacnilk के मुताबिक, बुकिंग करीब 1 करोड़ के आसपास पहुंची है वहीं 50 हजार के करीब टिकट बुक हुए हैं। ट्रेंड्स को देखते  हुए लग रहा है कि फिल्म 7वें दिन 4.5 करोड़ के आसपास पहुंचेगी।

नहीं होगी हिट
ईद के बाद फिल्म का कलेक्शन बढ़ने पर सलमान के फैन्स की जागी थी कि मूवी कमाल कर सकती है। मूवी को कुछ खास अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे। कम बजट में बनी सलमान खान को फ्लॉप तो नहीं कहा जाता। अब तक जो कमाई हुई है वह सलमान के स्टार पावर के दम पर ही हुई है। हालांकि ज्यादा से ज्यादा इसको ऐवरेज का टैग मिलने की उम्मीद है।

शुक्रवार - 15.81 करीब

शनिवार -  25.75 करीब

रविवार - 26.61 करीब

सोमवार - 10.17 करीब

मंगलवार - 6.12  करीब

बुधवार - 5.16 करीब

गुरुवार- 4.5 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट)

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें