KBKJ Box Office Day 6: ईद के बाद तगड़ा ड्रॉप, जानें कितना घटा कलेक्शन
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Report: पूजा हेगड़े और सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान चमक बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे फीकी पड़ती जा रही है। जानें 6वें दिन की शुरुआती रिपोर्ट
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर उनके फैन्स की निगाहें टिकी हैं। फिल्म को ईद का फायदा मिला इसके बाद अब तगड़ा ड्रॉप है। मूवी रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने को है और इस दौरान इंडिया बिजनस 100 करोड़ पहुंचने की उम्मीद फीकी पड़ने लगी है। छठवें दिन की अडवांस बुकिंग की शुरुआती रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। यह कल से कम है हालांकि वीकडेज के ट्रेंड्स के हिसाब से डायरेक्ट टिकट लेकर पहुंचने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
छठवें दिन और भी ड्रॉप
किसी का भाई किसी की जान को रिव्यूज अच्छे नहीं मिले। सलमान खान के स्टारपावर ने फिल्म की कॉमर्शियल सक्सेस पुख्ता कर दी है। हालांकि ईद पर जंप मिलने के बाद पांचवें दिन कलेक्शन में खासी गिरावट दर्ज की गई। छठवें दिन की अडवांस बुकिंग की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 0.80 करोड़ के आसपास है। फिल्म के 50 हजार के करीब टिकट बुक हुए हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छठवें दिन की कमाई 5.50 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है। यह पांचवें दिन की कमाी से कम है जो कि 6.12 करोड़ के करीब थी।
एक हफ्ते में हो सकती है इतनी कमाई
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ईद के बाद 5वें दिन फिल्म में पहला तगड़ा ड्रॉप देखा गया। यह 39.82 फीसदी था। फिल्म मास क्लास को अपील कर रही है जबकि मेट्रो सिटीज में इसे दर्शक नहीं मिल रहे। मूवी ने रिलीज वाले दिन 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़, सोमवार को 10.17 करोड़ और सोमवार को 6.12 करोड़ रुपये कमाए थे। मूवी का भारत में अब तक टोटल बिजनस 84.46 करोड़ है। पहले वीक में 93 करोड़ के आसपास पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।