Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Madhuri Dixit Movie Hum Aapke Hain Koun Lalloo prasad Aka laxmikant berde daughter swanandi beautiful photo Viral

'हम आपके हैं कौन' के 'लल्लू' की बेटी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, तस्वीरें देख फैंस बोले- दूसरी माधुरी दीक्षित

लक्ष्मीकांत ने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रिया अरुण और दूसरी का रूही बेर्डे था। हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हैं लक्ष्मीकांत की पहली पत्नी प्रिया की बेटी स्वानंदी।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Sep 2023 08:30 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर एवरग्रीन और ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपको हैं कौन आज भी दर्शकों के फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। इसे देखना आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं। फिल्म की कहानी ही नहीं इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। फिल्म में मेन लीड ने ही नहीं, बल्कि फिल्म में सलमान खान के नौकर का किरदार निभाने वाले लल्लू प्रसाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। मूवी में लल्लू प्रसाद का किरदार जाने-माने एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे ने निभाया था।

आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। लक्ष्मीकांत हिंदी सिनेमा के साथ साउथ सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं। लक्ष्मीकांत बेर्डे के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप उनकी बेटी के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो बता दें कि वह खूबसूरती में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस तक को मात देती हैं। 

लक्ष्मीकांत ने की थी दो शादियां
लक्ष्मीकांत ने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रिया अरुण और दूसरी का रूही बेर्डे था। हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हैं लक्ष्मीकांत की पहली पत्नी प्रिया की बेटी स्वानंदी। बता दें कि स्वानंदी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। फैंस भी स्वानंदी के पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। 

बेहद खूबसूरत हैं स्वानंदी 
लक्ष्मीकांत बेर्डे की बेटी स्वानंदी बेहद खूबसूरत हैं। स्वानंदी खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं। उनकी हर तस्वीर इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है। इंडियन हो या वेस्टर्न स्वानंदी हर ड्रेस में गजब लगती हैं। हाल ही में स्वानंदी की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने तो यहां तक कमेंट कर कहा कि वह दूसरी माधुरी दीक्षित हैं।  

लक्ष्मीकांत ने इन फिल्मों में किया था काम
आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत बेर्डे अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'बेटा', 'अनाड़ी', 'तकदीरवाला' और 'साजन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो कई मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें