Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan IMDb Rating Higher than Shah Rukh Khan Pathaan TJMM Selfie Shehzada - Entertainment News India

KBKJ IMDb: 'किसी का भाई..' ने 'पठान' से 'तू झूठी..' तक को दी मात, गिरा कलेक्शन लेकिन आईएमडीबी रेटिंग बढ़ी

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई है, लेकिन IMDb पर फिल्म की रेटिंग में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 29 April 2023 05:11 AM
share Share
Follow Us on

IMDb Rating of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan), बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। सलमान खान की इस फिल्म से ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीदे थीं लेकिन फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है। लेकिन आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग बढ़ गई है। बता दें कि आईएमडीबी रेटिंग से 'किसी का भाई किसी की जान' ने 'पठान' से लेकर 'सेल्फी'- 'शहजादा' और 'तू झूठी मैं मक्कार' तक को मात दी है।

बढ़ गई है 'किसी का भाई किसी की जान' रेटिंग
भले ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अपना दम नहीं दिखा पाई हो लेकिन फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग बढ़ गई है। जिस दिन फिल्म रिलीज हुई थी, यानी 21 अप्रैल को फिल्म की रेटिंग 7.1 थी, जबकि आज (29 अप्रैल) को किसी का भाई किसी की जान की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 हो गई है। हालांकि ऐसा कम ही होता है, क्योंकि अधिकतर फिल्मों की रेटिंग में गिरावट देखने को मिलती है।

2023 की बड़ी फिल्मों की रेटिंग
बता दें कि साल 2023 बॉलीवुड के लिए बीते कुछ सालों से ठीक रहा है। इस साल शाहरुख खान की पठान ने इतिहास रचने का काम किया है। पठान, इंडिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं कई बड़ी फिल्में भी इस साल रिलीज होंगी, जो अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं। इस बीच आपको बताते हैं, इस साल रिलीज हुईं बड़ी फिल्मों की IMDb रेटिंग।

भोला - 7.8
किसी का भाई किसी की जान - 7.2
तू झूठी मैं मक्कार - 6.7
सेल्फी - 6.0
पठान - 6.0
शहजादा - 4.7

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें