Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Got Proposed in Event by Fan Girl and Second Fan Opposed Know Superstars Answer - Entertainment News India

फैन ने भीड़ के सामने ही कर दिया सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज, दबंग खान ने दिया ये जवाब

Salman Khan Proposed for Wedding: सलमान खान के चाहने वालों में से कुछ ऐसे हैं जो चाहते हैं कि दबंग खान अब शादी करके घर बसा लें, वहीं ज्यादातर ऐसे भी है जो चाहते हैं कि वो हमेशा सिंगल ही रहें।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 April 2023 07:31 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त दुबई में अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को भले ही निगेटिव रिव्यू और रेटिंग मिल रही हों लेकिन यह सलमान के लिए फैंस का प्यार ही है कि सिर्फ 3 दिन में फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। दुबई में सलमान खान की उनके फैंस के साथ बातचीत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान की एक फैन चिल्लाई- मुझसे शादी कर लो सलमान। उसके पास ही मौजूद एक दूसरी फैन ने जोर से चिल्लाया- नहीं सलमान। मत करना। शादी नहीं करनी चाहिए।

सलमान को मिला शादी का प्रपोजल
जवाब में सलमान खान बोले- बिलकुल, बिलकुल, बिलकुल। सलमान खान इस इवेंट में अपने फैंस के साथ सेल्फी वीडियोज और फोटोज ले रहे थे जब यह घटना हुई। ज्यादातर मौकों की तरह सलमान खान ने फुल स्लीव शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स पहन रखे थे। कमेंट सेक्शन में फैंस इस बात पर लड़ते नजर आए कि सलमान खान को शादी करनी चाहिए या नहीं। एक यूजर ने कमेंट किया- फिजूल में उसे चने के झाड़ पर चढ़ा रखा है। क्यों नहीं करनी चाहिए शादी उसे। करने दो, उसकी भी फैमिली होनी चाहिए।

कमेंट सेक्शन में भड़के कुछ फैंस
इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- आखिर ये लोग क्यों नहीं चाहते हैं कि सलमान खान शादी करे? दिक्कत क्या है? वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पहले ही हफ्ते में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। इस फिल्म के बाद अब दर्शकों को सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर-3' का इंतजार रहेगा। बता दें कि टाइगर सीरीज की सलमान खान की सभी फिल्में हिट रही हैं। एक तरफ जहां फैंस टाइगर-3 का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 'टाइगर वर्सेज पठान' को लेकर भी बाजार गर्म है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें