जानिए कहां और कैसे देखें सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई', कोविड प्रोटोकॉल के साथ रिलीज
सरकार की तरफ जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हो चुकी है। 2020 से इस एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से...
सरकार की तरफ जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद के अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हो चुकी है। 2020 से इस एक्शन-थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्साहित दर्शकों का आज इंतजार खत्म हो गया। कोविड के कारण फिल्म को डिजिटल पे-पर-व्यू सर्विस ZeePlex पर रिलीज किया जा रहा है।
आज यह फिल्म को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी। फिल्म देखने के लिए यूज़र को ZeePlex विकल्प पर जाना होगा, जिसकी तय कीमत चुकानी होगी।
फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान खान कहा था कि देश में COVID-19 स्थिति के कारण सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज नहीं होगी। लेकिन आप के लिए यह ओटीटी और डीटीएच सेवाओं पर उपलब्ध है। यह फिल्म ईद पर आ रही है, आपको इसे घर पर देखने का मौका मिलेगा और जब कोरोना खत्म हो जाएगा, तब हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
ZEE5 पर देख सकते हैं फिल्म
'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के निर्माताओं ने भारत में जी5 के ZEEPlex पर रिलीज करने का फैसला लिया है। 249 रु पे कर इसे पहले से ही बुक कराकर घर बैठे देख सकते हैं। ZEEPlex की पे- पर-व्यू सर्विस का लाभ उठाकर इसे ZEE5 पर देख सकते हैं।
डीटीएच ऑपरेटरों पर भी है सुविधा
ZEE5 के अलावा दर्शकों को उनकी सुविधा के अनुसार फिल्म देखने के लिए कई और विकल्प भी लाए गये हैं। फिल्म सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटरों यानी डिश, डी 2 एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी देख सकते हैं।
कौन-कौन है इस फिल्म में
प्रभु देवा की तरफ से डायरेक्ट की गई फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ के साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और म्यूजिक के डोज के साथ कमर्शियल पैकेज होने का वादा करती है।
सुरक्षा के साथ देख सकते हैं फिल्म
भारत कोरोनोवायरस के कठिन दौर से गुजर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में अगर फिल्म थिएयटर में रिलीज होती तो शायद इस महामारी की स्थिति और भी बदतर हो जाती है। इसलिए सलमान के फैंस के लिए यह खुशखबरी है, जो थिएटर में फिल्म नहीं देख पाने के कारण परेशान थे। अब वे सुरक्षित रहते हुए घर पर इसका आनंद ले सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रहने में मदद कर सकते हैं।
इससे पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान ने लोगों से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने वैक्सीन ली है और अच्छा काम कर रहे हैं।