salman khan and cristiano ronaldo new video viral where both stars have chit chat with each other - Entertainment News India सलमान खान को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब, रोनाल्डो के साथ एक्टर का वीडियो देख हो जाएगी बोलती बंद, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़salman khan and cristiano ronaldo new video viral where both stars have chit chat with each other - Entertainment News India

सलमान खान को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब, रोनाल्डो के साथ एक्टर का वीडियो देख हो जाएगी बोलती बंद

सलमान खान को हाल ही में ट्रोल किया जा रहा था कि उन्हें स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नजरअंदाज कर उनकी इंसल्ट की है। लेकिन अब सलमान और रोनाल्डो की नई वीडियो देखकर फैंस खुश हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 10:12 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब, रोनाल्डो के साथ एक्टर का वीडियो देख हो जाएगी बोलती बंद

सलमान खान और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कुछ दिनों पहले एक बॉक्सिंग मैच से फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे जिनको लेकर कहा जा रहा था कि रोनाल्डो ने सलमान को नजरअंदाज किया। सलमान के फैंस भी थोड़े खफा थे, लेकिन अब दोनों की नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज को देखकर सलमान के फैंस खुश हो जाएंगे।

सलमान-रोनाल्डो का बॉन्ड
दरअसल, जो नई फोटोज सामने आई हैं उसमें दिख रहा है कि सलमान, रोनाल्डो से बात करते हैं किसी बारे में और रोनाल्डो हंसते हैं। दोनों बॉक्सिंग रिंग के पास खड़े होते हैं। अब इन फोटोज को देखकर ट्रोलर्स को करारा जवाब मिल जाएगा।

क्यों हो रहे थे सलमान ट्रोल
इससे पहले जो फोटोज सामने आई थीं उसमें दिख रहा था कि सलमाम, रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड के साथ बैठे थे। वहीं गर्लफ्रेंड के साइड में रोनाल्डो बैठे थे, लेकिन इनके बीच बातचीत नहीं हो रही है। वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें दिखाया जा रहा था कि रोनाल्डो, सलमान को नजरअंदाज करते हुए आगे चले जाते हैं। बस इसी के बाद कहा जा रहा था कि सलमान को नजरअंदाज कर रोनाल्डो ने एक्टर की इंसल्ट कर दी।

सलमान के बारे में बता दें कि फिलहाल वह बिग बॉस 17 होस्ट कर रहे हैं और इसके अलावा वह टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस दिवाली पर सलमान, कटरीना कैफ के साथ मिलकर धमाका करेंगे। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है जिसमें सलमान, कटरीना के अलावा इमरान हाशमी लीड रोल में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।