Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan and Bhagyashree seen together again after 33 years in KKBKKJ

KKBKKJ में 33 साल बाद फिर साथ दिखे सलमान खान और भाग्यश्री, सीन आते ही जमकर बजीं तालियां

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भाग्यश्री कैमियो रोल में हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद उनका यह सीन भी वायरल हो गया है। सलमान और भाग्यश्री साथ में एक सीन में दिखते हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 25 April 2023 05:50 PM
share Share
Follow Us on

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' सिनेमाघरों में लगी हुई है। ईद के मौके पर सलमान ने फिर से फैन्स को ईदी दिया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी हैं। KKBKKJ में बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स के बीच का तालमेल दिखा। इसके एक गाने 'येतम्मा' में 'आरआरआर' स्टार राम चरण कैमियो रोल में नजर आए। गाना रिलीज होने पर राम चरण का सीन भी दिखाया गया था। इस बीच फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में भाग्यश्री ने भी कैमियो किया है। मेकर्स ने उन्हें सरप्राइज के तौर पर रखा था।

भाग्य का सीन वायरल
सलमान खान की फिल्म के लिए भाग्यश्री स्पेशल कैमियो में हैं। उन्हें और सलमान को साथ में स्क्रीन शेयर करता हुआ देखकर फैन्स को 'मैंने प्यार किया' की याद आ गई। 1998 में आई इस फिल्म से भाग्यश्री ने डेब्यू किया था। अब 33 साल बाद दोनों ने फिर से पर्द पर साथ दिखे। सीन में भाग्यश्री के साथ उनके बेटे एक्टर अभिमन्यु दासानी और पति हिमालय दासानी भी हैं। फिल्म में जैसे ही भाग्यश्री की एंट्री दिखाई जाती है सिनेमाघरों में फैन्स की एक्साइटमेंट भी बढ़ जाती है और जमकर तालिया-सीटियां बजती है।

फैन्स हुए एक्साइटेड
फैन पेज ने भाग्यश्री का यह वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'पहला प्यार।' एक यूजर ने कमेंट में कहा, 'दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू।' एक ने कहा, 'यह सीन एक तरफ और पूरी फिल्म एक तरफ।' एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ इस सीन के लिए फिल्म देख ली।'

कितना रहा कलेक्शन
'किसी का भाई किसी की जान' ने सोमवार को डबल डिजिट में कलेक्शन किया। फिल्म ने 10.17 करोड़ का बिजनेस किया। मेट्रो शहरों की अपेक्षा KKBKKJ को सिंगल स्क्रीन में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 4 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 78.34 करोड़ हो गया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें