Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Salman Khan Akshaye Khanna Tabu Amisha Patel Bollywood Stars Who Stayes Single Lifetime - Entertainment News India

सलमान खान अकेले नहीं हैं, बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटीज भी आज तक हैं सिंगल

एक तरफ जहां अक्षय खन्ना मानते हैं कि अगर वह शादी कर लेंगे तो उनका दम घुटने लगेगा, वहीं दूसरी तरफ 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' जैसी फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस अमीशा पटेल भी आज तक सिंगल हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 07:58 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इंडस्ट्री का मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता है। रिलेशनशिप कई एक्ट्रेसेज के साथ रहे लेकिन दबंग खान ने कभी शादी नहीं की। एक किस्सा तो ऐसा भी है जब उन्होंने शादी के कार्ड तक छपवा लिए थे, लड़की भी पसंद कर ली थी, लेकिन फिर उनका मन बदल गया और उन्होंने शादी नहीं करने का फैसला कर लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान अकेले ऐसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी नहीं है जिन्होंने जिंदगी भर सिंगल रहने का विकल्प चुना।

'शादी कर लूंगा तो दम घुटने लगेगा'
इस लिस्ट में बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय खन्ना का भी नाम शामिल है। रेस, रेस-2 और सेक्शन 350 जैसी ना जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में दे चुके अक्षय खन्ना ने हमेशा सिंगल रहने का फैसला किया। एक इंटरव्यू में जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी गई तो अक्षय ने कहा कि वह खुद को मैरिज मैटेरियल नहीं मानते हैं। साथ ही शादी के बाद आपको खुद का काफी सारा कंट्रोल दूसरे के हाथ में देना पड़ता है जिसके लिए वह राजी नहीं हैं।

आज तक सिंगल है ये बॉलीवुड ब्यूटी
एक तरफ जहां अक्षय खन्ना मानते हैं कि अगर वह शादी कर लेंगे तो उनका दम घुटने लगेगा, वहीं दूसरी तरफ 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' जैसी फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस अमीशा पटेल भी आज तक सिंगल हैं। अमीशा पटेल सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो किसी को भी लुभाने के लिए काफी हैं। लेकिन जब बात शादी की आती है तो अमीशा का कहना है कि वह सिंगल ही खुश हैं।

सिंगल रहने की चॉइज पर क्या बोलीं तब्बू?
बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस 'तब्बू' भी आज तक सिंगल ही हैं। माना जाता है कि तब्बू ने संजय कपूर, साजिद नाडियाडवाला और नागार्जुन जैसे एक्टर्स को डेट किया है लेकिन कभी शादी नहीं की। तो तब्बू का सिंगल रहने के बारे में क्या सोचना है? इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 'सिंगल' होना कोई गलत चीज नहीं है। इस शब्द को बुरा बना दिया गया है। जबकि यह किसी गलत इंसान के साथ होने के कहीं ज्यादा बेहतर है। तब्बू का मानना है कि खुशियां कई चीजों से मिल सकती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें